14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विरोध : सार्थक एप पर उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश वापस लेने की मांग

-डॉक्टर, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ ने सीएस को सौंपा ज्ञापन, सार्थक एप पर उपस्थिति दर्ज कराने का विरोध, काली पट्टी बांध सौंपा ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification
 Opposition to mark attendance on Sarthak app

Opposition to mark attendance on Sarthak app

विशाल यादव...
बड़वानी। जिला अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ को सार्थक एप पर उपस्थित दर्ज करने के आदेश दिए गए है। इसके विरोध में अधिकारी-कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताया। साथ ही उक्त आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर सिविल सर्जन डॉ. मनोज खन्ना को ज्ञापन सौंपा।
मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अनिल राठौर और नर्सिंग एसोसिएशन की सचिव प्रीति रावत ने बताया कि सार्थक एप्प पर उपस्थिति व्यवहारिक रूप से संभव और न्याय संगत नहीं है। चूंकि सभी चिकित्सक और कर्मचारी 24 घंटे कार्यरत रहते है। ऐसे मे हमारे कार्यांे को समय सीमा में बांधना अनुचित है। चिकित्सक नर्सिंग व अन्य कर्मचारी आपातकालीन परिस्थितियों में निर्धारित ओपीडी समय के अलावा भी समय देने को तत्पर रहते हैं। ,
कार्य को समय सीमा में बांधना गलत है
ज्ञापन में बताया कि उनके द्वारा और निर्धारित समय पर ही सदैव उपस्थित दर्ज करना संभव नहीं होगा। ओपीडी के अलावा वीआईपी ड्यूटी, डेली ड्यूटी, पोस्टमार्टम ड्यूटी, इमरजेंसी ड्यूटी पर रहते हुए। कई बार हॉस्पिटल आना जाना पड़ता है। जिसे हम सभी अधिकारी कर्मचारी बिना किसी अतिरिक्त इनसेंटिव के मरीज और समाज को ध्यान में रख कर कार्य को अंजाम देते है। ऐसे में हमारे कार्य को समय सीमा में बांधना गलत है। इसलिए सभी चिकित्सक, कर्मचारी सार्थक ऐप पर उपस्थित लगाए जाने के आदेश का विरोध करते है।