15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोड मैप तैयार : जानिएं… किस रूट से गुजरेंगे पं. धीरेंद्र शास्त्री

-नर्मदा का कसरावद पुल से गुजरने वाले भारी वाहन खलघाट होकर निकलेंगे, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर सडक़ों पर यातायात रहेगा डायवर्ट

2 min read
Google source verification
Pandit Dhirendra Shastri will come to Barwani

Pandit Dhirendra Shastri will come to Barwani

बड़वानी। शहर में 23 जून की दोपहर छतरपुर के बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री का आगमन होगा। इसको लेकर बायपास के समीप बने आयोजन स्थल पर व्यापक तैयारियां की जा रही है। साथ ही पंडित शास्त्री के निकलने वाले स्वागत जुलूस तथा आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर सुरक्षा और पार्किंग के विशेष प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष रोड मैप जारी किया है। इसके तहत धार जिले को जोडऩे वाले नर्मदा नदी पर बने कसराद पुल से गुजरने वाले भारी वाहन को खलघाट की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद ने बताया कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (बागेश्वर धाम जिला छतरपुर) का 23 जून को बड़वानी आगमन होगा और बाईपास के समीप कथा वाचन कार्यक्रम होगा। ऐसे में यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए मार्ग में कुुछ परिवर्तन किए है। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों के लिए विभिन्न स्थानो पर पार्किंग व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया है कि निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़े कर वहां से पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।
इन मार्गांे पर यातायात डायवर्ट किया
कारंजा चौराहे से ओलंपिक चौराहे तक नो व्हिकल जोन घोषित किया गया हैं। जिसमें किसी भी प्रकार के वाहन का आवागमन प्रतिबंधित हैं। कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोग निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन खड़े कर इस मार्ग से होते हुए पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकते हैं। कार्यक्रम स्थल पर अंजड़ एवं कुक्षी बायपास से आने वाले व्यक्ति ओलंपिक चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल पर (पाटीदार होस्टल के पास) नजदीक से एंट्री कर सकते हैं। बड़वानी के आसपास के थाना क्षेत्रों से बड़वानी कस्बे में भारवाहक वाहन (हैवी व्हिकल्स) कि एंट्री प्रतिबंधित की गई हैं। अत: थाना ठीकरी, अंजड़, सिलावद, पलसुद, राजपुर, सेंधवा और जिला धार के गणपुर चौराहे से आने वाला ट्रेफिकके लिए निम्न डाईवर्जन व्यवस्था की गई हैं। जिला धार की गणपुर चौकड़ी से आने वाले भारी वाहन बड़वानी में प्रवेश न करते हुए गणपुर चौकड़ी से सिंघाना, मनावर होते हुए खलघाट हाईवे रोड़ पहुंच सकते हैं।
यहां की गई हैं पार्किंग व्यवस्थाएं
कस्बा बड़वानी एवं पाटी से आने वाले व्यक्तियों के लिए पीजी कॉलेज ग्राउण्ड (पीछे के गेट से), उत्कृष्ट स्कूल, मॉडल स्कूल ग्राउंड (वैष्णोदेवी मंदिर के पास) रणजीत क्लब के सामने मिडील स्कुल फुटबॉल ग्राउण्ड पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ऐसे व्यक्ति जिन्हें वीआईपी से मिलने के लिए मंत्री के निज निवास पर व्यवस्था की गई है, वो अपने वाहन पीजी कॉलेज मैदान में पार्क कर वहां तक पैदल पहुंच सकते हैं। अंजड़ रोड़ की तरफ से आने वाले व्यक्तियों के लिए आरटीओ ऑफिस के सामने और अंदर, गुरुकृपा एलाईनर्स, नायरा पेट्रोल पंप के पीछे सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल में पार्किंग व्यवस्था की गई है।
कुक्षी बायपास से आने वाले लोगों के लिए बायपास स्थित जलसा होटल के अन्दर, जलसा होटल के पास का मैदान, कुंडिया रोड मैदान, जयपुरिया स्कूल, मधुबन कॉलेज, नर्मदा विहार कॉलोनी, पार्किंग की व्यवस्था की गई हैं। सिलावद रोड़ से आने वाले व्यक्तियों के लिए सेगांव हनुमान मंदिर मैदान, पैरामाउंट स्कूल, आईटीआई कॉलेज मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई हैं।
तलून तक ही आ सकेगी बसें
वहीं बसों के रूटों में परिवर्तन किया है। इसके तहत बड़वानी बस स्टैंड से संचालित होने वाली यात्री बसे कुक्षी बायपास से नवलपुरा होते हुए बस स्टैंड आ सकती हैं। वहीं बड़वानी कस्बे में ट्रेफिक अत्यधिक होने की स्थिति में अंजड़ से आने वाली यात्री बसे तलुन टोल पर से (23 जून को अस्थाई बस स्टैंड घोषित रहेगा) संचालित की जाएगी।