20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़वानी

अमृतम जलम् अभियान : ***युवाओं ने दो घंटे श्रमदान कर राजराजेश्वर तालाब से निकाली एक क्विंटल पॉलीथिन***

-ऐतिहासिक राजराजेश्वर तालाब से निकाली एक क्विंटल पॉलीथिन, कई महीनों से पॉलीथिन निकालने थी मांग

Google source verification

बड़वानी/सेंधवा.
पत्रिका अभियान अमृतम जलम् के तहत सेंधवा के ऐतिहासिक राजराजेश्वर मंदिर स्थित तालाब में सफाई अभियान चलाया गया। युवाओं ने जमकर श्रमदान किया और प्राचीन तालाब की सफाई महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अमृतम जन्म अभियान के तहत राजराजेश्वर तालाब में प्लास्टिक की पॉलीथिन, थर्मोकोल, प्लॉस्टिक डब्बे सहित अन्य अधूलनशील वस्तुएं तालाब में पानी को दूषित कर रही थी। पिछले कई महीनों से तालाब से पॉलीथिन और अन्य वस्तुएं निकालने की जरुरत महसूस की जा रही थी। श्रद्धालुओं की मांग भी थी कि तालाब की सफाई की जाए। पत्रिका अभियान के तहत युवाओं ने तालाब सफाई का बीड़ा उठायाञ हालांकि तालाब में बड़ी मात्रा में पॉलीथिन है। जिसे निकालने के लिए कई दिन सफाई अभियान चलाया जाएगा।
युवाओं ने दिखाया जोश, दो घंटे किया श्रम दान
रविवार दोपहर करीब 3 बजे हिंदू जागरण मंच के युवाओं सहित अन्य जनप्रतिनिधि किला परिसर स्थित राजराजेश्वर मंदिर पहुंचे। इस दौरान अमित शर्मा, उमेश भालसे, सागर सोनी, महेंद्र माहेश्वरी, राम गुरुवे, संदीप भालसे, सावन बामकुल, हेमंत शर्मा, आकाश राठौड़, अनिल आदि ने करीब 2 घंटे लगातार मेहनत कर तालाब से 1 क्विंटल से अधिक पॉलीथिन बाहर निकाली। आगामी समय में भी अधिक संसाधनों के साथ तालाब की सफाई का कार्य करने का संकल्प लिया।