
Pickpockets caught in CM's road show
बड़वानी। जिले में गत दिनों प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के दौरे के दौरान जिला मुख्यालय पर रोड शो हुआ था। जिसमें कई लोगों की जेेबे कट गई थी। वहीं उसके पूर्व व बाद में भी बड़े अयोजन हुए थे। जिसमें वकील, सरपंच, व्यापारी और नेता भी शामिल थे। जेब से हजारों रुपए गायब होने पर कोतवाली में संबंधितों ने शिकायतें की थी। इस मामले में पुलिस के हत्थे धार जिले के बाग के ग्रामीण क्षेत्र की जेब कटरी गैंग हाथ लगी हैं। जिसमें ग्राम देवधा के पंच व सरपंच भी धराए हैं। धार जिले के कुक्षी से कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर गैंग के चार जेब कतरों को गिरफ्तार किया है।
जेब कतरों से पुलिस ने 1.70 लाख रुपए नकदी चहित 40 हजार रुपए के चार मोबाइल और पांच लाख रुपए मूल्य की कार क्रमांक एमपी 09 सीजेड 6051 जब्त की। कोतवाली थाना प्रभारी सोनू शितोले ने बताया कि कुछ समय में बड़वानी थाना क्षेत्र में बड़े आयोजन, सीएम के रोड शो, चल समारोह और अन्य भीड़भाड़ भरे स्थानों पर पर्स और मोबाइल चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर अंकुश लगाने के लिए एक टीम का गठन किया है। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि कुक्षी हाट बाजार में बाग टांडा के कुछ जेब कतरे नजर आए हैं। वे जेब और समान पर हाथ साफ करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस पर कोतवाल पुलिस टीम कुक्षी पहुंची और उक्त चार संदिग्ध युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की तलाशी लेने और पूछताछ करने पर उनके पास से ब्लेड्र कटर, चाबियां जब्त की गई और पूछताछ में उन्होंने बड़वानी की चल समारोह सहित कई बड़े आयोजनों सीएम की सभा और रोड शो में लोगों की जेब काटना स्वीकार किया।
ये लोग पुलिस की पकड़ में आए
पुलिस ने बताया कि जिन चार जेब कतरों को पकड़ा हैं। उसमें 29 वर्षीय सुभान पिता भुवानसिंह भुरिया निवासी सिगरियापुरा ग्राम देवधा, 25 वर्षीय इंदरसिंह पिता मोहनसिंह चौहान निवासी चमेलीपुरा ग्राम कदवाल थाना बाग, 40 वर्षीय पानसिंह पिता बेडिया भुरिया निवासी सिगरियापुरा ग्राम देवधा, 24 वर्षीय प्रकाश पिता भारतसिंह बामनिया निवासी ग्राम रिसावला बाग को पकड़ा है। इसमें आरोपी सुभान भूरिया जो ग्राम देवधा का सरपंच हैं और पानसिंह पिता बेडिय़ा भूरिया वो ग्राम का पंच हैं। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। कार्रवाई में थाना प्रभारी सोनू सिटोले, उपनिरीक्षक रविन कन्नौज, विजय रावत, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्रसिंह परिहार, जगजोध सिंह चौहान, योगेश पाटील, आरक्षक सरदारसिंह, जयराम, हेमता चौहान, राजवीर, दीपक वर्मा, पवन मंडलोई शामिल थे।
Published on:
27 Jul 2023 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
