
Pickup vehicle fell from the mountain in Shikhardham Nagalwadi
बड़वानी. जिले के नागलवाड़ी के पहाड़ी क्षेत्र में प्रसिद्ध नाग तीर्थ स्थल दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन घाट चढ़ते समय रिवर्स होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में महिला सहित एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन में सवार 25 लोग घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला और नांगलवाड़ी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 69 जी 0214 ओवरलोडिंग था। पुलिस ने चालक के विरुद्ध ओवरलोडिंग का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। बता दें कि पूर्व में भी यहां पहाड़ी चढ़ाई के दौरान वाहन पलटने के कई बार इस तरह के हादसे हो चुके है। शनिवार करीब दो बजे शनिवार दोपहर 2 बजे नागलवाड़ी पहाड़ चढ़ते समय गणेश घाट पर पिकअप वाहन चालक संतुलन खो बैठा। इससे वाहन रिवर्स होकर करीब 70 फीट खाई में जा गिरा। इस दौरान रामूबाई पति पेमा निवासी मोहनपुरा और सिया पिता विजय निवासी भिंगारा-राजपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 25 से अधिक लोग घायल हुए। नागलवाड़ी पुलिस, ग्रामीणों व भीलटदेव मंदिर समिति सदस्यों की सहायता से घायलों को नागलवाड़ी अस्पताल व गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में रैफर किया। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 8 अगस्त को भी ओव्हरलोड पिकअप वाहन घाट चढ़ते हुए अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा था। उसमें सवार धरमपुरी-धार के चार लोगों की मौके पर मौत हो गई थी।
घायल-मृतक को सहायता प्रदान की
घटना के बाद श्री भिलट देव सेवा समिति नागलवाड़ी ने मृतकों व घायलों के लिए राहत प्रदान की। समिति अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि समिति की ओर से मृतकों के परिवार को 5 हजार रुपए और घायलों को दो-दो हजार रुपए नगद राशि प्रदान की गई।
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
घायल रेणु बड़ोले के पति मुकेश बड़ोले ने बताया कि नांगलवाड़ी शिखरधाम में दर्शन के लिए जा रहे थे। दौरान घाट चढ़ाई के दौरान ब्रेक फेल होने से वाहन खाई में जा गिरा। वाहन में करीब 30 से 40 लोग सवार थे। सबने अपने-अपने परिजनों को खाई से बाहर निकालने का प्रयास किया। एम्बुलेंस में नांगलवाड़ी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल लाए है। जिला अस्पताल में उपचारत संगूबाई निवासी मोहनपुरा ने बताया कि वाहन धीरे चल रहा था, लेकिन अचानक अनियंत्रित होकर वाहन रिवर्स हुआ और खाई में जा गिरा।
ये हुए घायल
उक्त हादसे में अश्चिन पिता सखाराम छह वर्ष, जीवन पिता विजय 12 वर्ष, शंगु पति विजय निवासी भिंगारा, पूजा पिता राधेश्याम 10 वर्ष, शिवानी पिता सूर्या 14 वर्ष, राकेश पिता जतन 14 वर्ष, झिलु पिता मुकेश 25 वर्ष, पुली पति कालु 60 वर्ष, कविता पिता पप्पू 15 वर्ष, कंचन पिता गिरधर 15 वर्ष, शकु पति रुखडिय़ा 45 वर्ष, खोड़ीबाई पति कबासिंग 45 वर्ष, सुकली पति सुखराम 30 वर्ष, अंशुल पिता संतोष 7 वर्ष, देवेंद्र पिता जगसिंग 13 वर्ष,करण पिता दयाराम 19 वर्ष, मोहन पिता नहारसिंग 15 वर्ष, ज्योति रुखडिय़ा, करबा दयाराम, पूर्वा राधेश्याम, हेशु संतोष, अनिता पति पप्पू, रवि दयाराम घायल हुए है।
ओवरलोडिंग का मामला दर्ज
नांगलवाड़ी थाने के उपनिरीक्षक सुनील रघुवंशी ने बताया कि पिकअप वाहन ओव्हरलोड थी। घाट चढ़ते समय रिवर्स होने से हादसा हुआ। इसमें वाहन चालक संजय चौहान (निवासी राजपुर क्षेत्र) के विरुद्ध धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। मृतकों का जुलवानिया में पोस्टमार्टम करवाया गया।
Updated on:
09 Apr 2022 09:06 pm
Published on:
09 Apr 2022 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
