इस दौरान बताया कि अधूरे काम व अन्य कामों को प्राथमिकता से लेबर बजट में शामिल किया जाएगा। बैठक में आजीविका के नोडल अधिकारी दिवाकर तेलंग, ग्राम सरपंच हीरालाल पंवार, उपसरपंच हुसैन तरोले, सचिव केतराम ब्राह्मणे, सहायक सचिव जिकारिया ब्राह्मणे, स्वसहायता समूह की महिलाएं व ग्रामीण मौजूद थे।