24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़वानी

देखिएं वीडियो… *** केशव फाग यात्रा *** उड़ाया रंग गुलाल, बरसाई गुलाब की पंखुडिय़ां

सकल हिंदू समाज की केशव फाग यात्रा पर बरसी गुलाब की पंखुडिय़ा, रंगपंचमी पर सतरंगी हुआ शहर

Google source verification

बड़वानी। रंगों का महापर्व रंगपंचमी पर शहर सहित क्षेत्र में खासा उल्लास देखने को मिला। कोरोना काल के बाद शहर में निकली सकल हिंदू समाज की केशव फाग यात्रा में जमकर गुलाल उड़ा। गेर के रुप में निकले फाग यात्रा से प्रमुख मार्ग सतरंगी हो उठे। वहीं रास्तेभर फाग यात्रा पर रंग-गुलाल और गुलाब की पंखुडिय़ां बरसाकर स्वागत सत्कार हुआ।
शहर के मध्य झंडा चौक से शुरू हुई फाग यात्रा रणजीत चौक, एमजी रोड, मोटी माता चौक, देवीसिंह मार्ग बाबा रामदेव मंदिर होकर पालाबाजार स्थित मां कालिका माता मंदिर प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई। इस मौके पर एमजी रोड पर ओटला ग्रुप द्वारा मंच लगाकर फाग यात्रा पर रंग-गुलाल और गुलाब के फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया। होली गीतों पर रास्तेभर युवाजन व नागरिक जमकर थिरके। वहीं रास्तेभर अन्य ग्रुप, समितियों व लोगों ने रंग-गुलाल और फूलों की पंखुडिय़ों की बारिश कर स्वागत किया। यात्रा में युवाजन जमकर थिरके। जनप्रतिनिधियों न भी फाग यात्रा में शामिल होकर उत्साह बढ़ाया। यात्रा का पूरा मार्ग रंगों से सराबोर हो उठा।
मंत्री निवास पर जमा होली मिलन समारोह के रंग
कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल के सांईनाथ बी ब्लॉक कॉलोनी स्थित निवास पर सुबह 9 बजे से आवाजाही शुरू हो गई थी। इस दौरान मंत्री पटेल, पूर्व नपाध्यक्ष कोकिला पटेल, बलवंतसिंह पटेल मौजूद रहे। पार्टी कार्यकर्ताओं, नागरिकों, समाजजनों ने वहां पहुंचकर मंत्री के साथ रंगगुलाल लगाकर पर्व की बधाईयां का आदान-प्रदान किया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, एसडीएम घनश्याम धनगर सहित बड़ी संख्या में लोग मंत्री निवास पहुंचे और होली मिलन समारोह में शामिल हुए। सुबह 9 बजे से दोपहर तक रंग-गुलाल का दौर चलता रहा। इसी तरह राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी के निवास पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर रंग गुलाल खेलकर पर्व की खुशियों मनाई। इसी तरह नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदों और स्टाफ ने रंग-गुलाल उड़ाकर खुशियां मनाई। साथ ही स्वल्पहार कर एक-दूसरे को पर्व की बधाईयां दी।
फव्वारे लगाकर युवाओं ने मनाई होली
रंगपंचमी पर रविवार को शहर रंग व गुलाल से सराबोर रहा। सुबह से शाम तक उल्लास का वातावरण रहा। रणजीत चौक-झंडा चौक में लगी रंग-गुलाल की दुकानों पर लोग खरीदी करते नजर आए। वहीं युवा व बच्चों की टोलियां यहां गीतों पर जमकर झूमी। लोग परिवार सहित अपने परिचित-रिश्तेदारों के यहां पहुंचे और रंग-गुलाल खेलकर पर्व की बधाईयों का आदान-प्रदान किया। डीआरपी लाइन आकाश नगर में महिला मंडल ने नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर होली मनाई। कैलाश नगर में युवाजन ने पानी के फव्वारे का सेट लगाकर होली गीतों पर जमकर थिरके। हाट बाजार के दिन होली के चलते शहर के 90 प्रतिशत प्रतिष्ठान बंद रहे। वहीं अधिकांश मार्गांे पर यात्री बसों के चक्के थमे रहे।
खूब गूंजा बीप साइरन…
होली पर्व पर अधिकांश लोगों ने सूखे रंगों का अधिक उपयोग किया। वहीं बच्चें पिचकारियों का आनंद लेते नजर आए। युवाजन बाइक से घूमकर बीप सायरन का खिलौना बजाते हुए पर्व की खुशियां मनाते नजर आए, तो रंग-बिरंगे चेहरों की सेल्फी लेकर दोस्तों के साथ यादें भी सहेजी। शहर के झंडा चौक, रणजीत चौक, एमजी रोड, पालाबाजार सहित कई क्षेत्रों में खासी रौनक देखने को मिली।
जवानों ने तैनात रहकर हुड़दंगियों पर रखी नजर
रंग पंचमी के मौके पर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद रहा। रविवार सुबह से प्रमुख चौक-चौराहों सहित धार्मिक स्थलों और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस जवान तैनात रहे। जीप व बाइक पार्टियां भी शहर में घूमती नजर आई। इस दौरान तेज गति से वाहन चलाकर हुड़दंग करने वालों को पुलिस कर्मी रोककर समझाईश देते नजर आए। साथ ही तीन सवारी वाहनों, प्रेशन हार्न बजाने वालों पर भी निगाह रखी गई।
मंदिरों में सुबह से नजर आई रौनक
रंगपंचमी की सुबह से शहर के अलग-अलग स्थानों के माता मंदिरों में महिलाएं नए वस्त्र धारण कर हाथों में पूजन थाली लिए पहुंची। दर्जी गली स्थित शीतला माता मंदिर में पूजन के लिए खासी भीड़भाड़ रही। महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं रंग पर्व की सप्तमी पर सोमवार रात्रि से ही मंदिर में पूजन-दर्शन के लिए महिलाओं के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो जाएगा।