BADWANI/खेतिया. दक्षिण पश्चिम खानदेश से जुड़े मध्यप्रदेश के खेतिया में चैत्र नवरात्रि के दौरान माता आनंदा की पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन किए जाते है। जिसके चलते पंचमीं तिथि पर गांवपंच ट्रस्ट के तत्वावधान में मां आनंदा माताजी की रथयात्रा निकाली गई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होकर माता मंदिर चौक पहुंची। जहां देर शाम कीर्तन आयोजित हुआ। इसमें हरिभक्त युवा कीर्तनकार भूषण महाराज आंबा प्रिंपिकर ने कीर्तन किया।
प्रतिवर्ष गांव पंच ट्रस्ट द्वारा ये आयोजन होता है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहते है। पहले इसी आयोजन के साथ मेला सा लगता था। वहीं आयोजन में खानदेश की संस्कृति की झलक दिखाई दी। वर्षों पुराने माताजी के मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य भी जारी है। इसके पूर्व रथ को पूर्ण भगवे रंग के ध्वज लगाया। वहीं नगर में स्थित सभी छोटे-बड़े माताओं के मंदिर मे भगवे ध्वज लगाए। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से प्रतिवर्ष क्षेत्र में बारिश अच्छी होती है, जिससे क्षेत्र के किसान की अच्छी फसल उत्पादन हो सके।