6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामनवमीं की पूर्व संध्या पर साईं बाबा की सजीव टोली ने किया शहर भ्रमण

साईं बाबा का सजीव टोली सहित झांकियां रही आकर्षण का केंद्र, रामनवमीं की पूर्व संध्या निकली पालकी यात्रा, गूंजे साईं भजन

2 min read
Google source verification
Sai Palki Yatra in Barwani

Sai Palki Yatra in Barwani

बड़वानी. शहर में शनिवार शाम मार्गों में सांई भजन गूंजायमान हुए। रामनवमीं पर निकली पालकी यात्रा मेंं श्रीराम दरबार सहित बाबा सांई की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। वहीं कलाकारों ने क्षेत्रीय आदिवासी नृत्य सहित धार्मिक वेशभूषा ग्रहण कर चलित ट्रॉलियों पर रास्तेभर प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया।
शाम चार बजे गायत्री शक्तिपीठ से शुरु हुई बाबा सांई की पालकी यात्रा रात्रि आठ बजे अंजड़ नाका स्थित सांई शनैश्वर मंदिर पहुंची। इस दौरान सबसे आगे ध्वज थामे लजवामा टीम चल रही थी। इसमें कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने भी पालकी को उठाकर धर्मलाभ लिया। वहीं उसके पीछे अलग-अलग ट्रॉलियों पर झांकी और कलाकारों प्रस्तुतियां दे रहे थे। शहर निवासी मनोज वियायक भी भगवार शिवशंकर की वेशभूषा में आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं एक ट्रॉली पर गायक भजनों की सूरलहरियां प्रस्तुत कर रहे थे।
इन मार्गों से गुजरी पालकी यात्रा
सज्जित पालकी को रास्तेभर श्रद्धालुओं ने उठाने का सौभाग्य हासिल किया। शक्तिपीठ से निकली पालकी यात्रा पाटी नाका, रानीपुरा, जैन मंदिर, रणजीत चौक, एमजी रोड, कारंजा होकर अंजड़ नाका स्थित सांई शनैश्वर मंदिर पहुंचेगी। जहां बाबा की महाआरती की प्रसादी वितरित की जाएगी। रविवार को रामनवमीं के दिन हवन-पूजन और कन्या भोज का आयोजन होगा।

युवाओं ने शुरू की सेंधवा से सप्त शृंगीगढ़ पैदल यात्रा
सेंधवा. नगर के टैगोर बेड़ी क्षेत्र के एकलव्य एकता संगठन वार्ड 23 और 24 के युवा पार्षद गोपाल भंवरे के नेतृत्व में सेंधवा से महाराष्ट्र के सप्तशृंगी गढ़ माता मंदिर तक पैदल यात्रा के लिए रवाना हुए। गाजे बाजे के साथ युवा साथी शनिवार दोपहर में सेंधवा से रवाना हुए पैदल यात्री करीब 1 सप्ताह में गढ़ पर पहुंचेंगे और माता के दर्शन करेंगे। मनसा माता मंदिर के समीप पूर्व पार्षद और भाजपा महामंत्री श्याम पाटील युवाओं को श्रीफल देकर शुभकामनाएं दी। पिछले 11 वर्षों से चेत्र नवरात्रि की अष्टमी पर सप्तशृंगीगढ़ तक पैदल यात्रा करते है और माता की आराधना करते हैं।