
Sawan's third Monday
बड़वानी. सावन के तीसरे सोमवार शहर के समीप नर्मदा तट पर बोल बम के जयकारे लगाते हजारों की संख्या में कावड़ यात्री राजघाट पहुंचे। नर्मदा स्नान व पूजन कर ग्रामीण जनों ने कावड़ में नर्मदा जल भरकर अपने-अपने क्षेत्र की ओर रवाना हुए। इस दौरान नर्मदा पट्टी क्षेत्र के ग्रामों के सैकड़ों कावड़ यात्री गाजे-बाजे के साथ शहर से होकर निकले। जिनका रास्तेभर स्वागत सत्कार हुआ। इसमें बड़वानी सहित सहित पिछोड़ी भामटा बिजासन सहित नर्मदा पट्टी के आसपास गांव के शिवभक्त शामिल हुए। इस दौरान ट्रॉली पर भगवान शिवजी व नंदी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। वहीं पांचपुला दक्षिण के ग्रामीण युवा भी कावड़ में नर्मदा जल भरकर अपने ग्राम के शिवालय के अभिषेक के लिए निकले।
श्रावण सोमवार पर शहर के शिवालयों में आकर्षक सजावट श्रंृंगार किया गया। तिरछी पुलिया के पास भवानी माता मंदिर स्थित श्री कुबुरेश्वर महादेव मंदिर, सिद्धनाथ महादेव मंदिर, रालकुल्लेश्वर महादेव मंदिर आदि शिवालयों में शिवजी का आकर्षक श्रं्गार किया गया। सिद्धेश्वर मंदिर में संजीव मोरे व आनंद सोनी ने 3 किलो सेव, 5 किलो परमल, 2 किलो चने और 7 किलो आटे की गोलियां सहित हल्दी कुमकुम, अबीर, गुलाल, सिंदूरसे आकर्षक रंगीन श्रंगार किया।
Published on:
25 Jul 2023 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
