
Sendhwa police arrested interstate illegal arms smugglers
BADWANI/सेंधवा.
अवैध हथियारों की धरपकड़ में शहर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर्राज्जीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। बड़ी मात्रा में पिस्टल, देसी कट्टे और जिंदा कारतूस पकड़े गए है। जिन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। उन पर पूर्व में भी हथियारों की तस्करी के मुकदमे दर्ज है।
शहर थाना प्रभारी सौरभ बाथम ने बताया कि अवैध आम्र्स, शराब, गांजा तस्करी के सबंध में टीम गठित कर कार्रवाई करने की निर्देश दिए थे। जिस पर मूखबिर द्वारा सूचना मिली कि छोटी बिजासन मंदिर पुराना एबी रोड के पास अवैध हथियार खरीदने बैचने की डील कर रहे है। थाना प्रभारी ने पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को दी। जहां से निर्देश प्राप्त होने के बाद आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस टीम ने पुराना एबी रोड बिजासन मंदिर के पास पहुंचकर 4 लोगों को हथियारों के साथ घेराबंदी कर पकड़ा। जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम अलबास उर्फ अरबाज निवासी जलगांव, मोहम्मद नौमान निवासी धुलिया, गुफरान निवासी सेंधवा तथा आसीफ उर्फ आवेश उर्फ अज्जु अली निवासी सेंधवा का होना बताया। जिनकी तलाशी ली, तो अरबाज के कब्जे से 1 देशी पिस्टल, 7 देशी कट्टे तथा 40 नग जिंदा कारतूस, बिना नंबर की बाइक, आवेश उर्र्फ अज्जू के कब्जे से 1 देशी पिस्टल, 52 देशी कट्टे, 3 जिंदा राउंड, आरोपी गुफरान के कब्जे से 1 देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टे, 3 जिंदा कारतुस तथा नौमान के कब्जे से 1 देशी पिस्टल, 3 देशी कट्टे तथा 4 जिंदा कारतूस जब्त किया। जिसका मूल्य 12,000 रुपए था। आरोपी से जब्त हथियार खरीदने के सबंध में पूछने पर उन्होंने करीब 1 माह पहले सुरबीनसिंह चावला निवासी खुरमाबाद से खरीदना बताया गया। बाद थाना सेंधवा शहर पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 420/2023 आम्र्स एक्ट तथा धारा 188 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों के बैंक खातों की जानकारी लेकर अवैध आम्र्स खरीद फरोख्त के लेन-देन की जानकारी ली जाएगी। अभी तक की पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि इनके द्वारा पूर्व में भी सेंधवा शहर के कुछ लोगों को अवैध आम्र्स बैचे गए गए है। जिनका पुलिस रिमांड लेकर लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।
आरोपियों पर पूर्व में भी दर्ज है मामले
थाना प्रभारी बाथम ने बताया कि आरोपियों द्वारा थाना सेंधवा शहर में पूर्व में भी हथियार तस्करी कर चुके है, जिन्हें चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। आरोपी अरबाज पिंजारी निवासी जलगांव शातीर बदमाश होकर आरोपी के विरुद्ध जिला जलगांव में हत्या का प्रयास, लूट, नकबजनी, चोरी तथा अवैध फायर सहित कुल 4 अपराध दर्ज है। आरोपी आसीफ उर्फ अज्जू के विरुद्ध बलवा, दंगा तथा मारपीट के कुल 3 अपराध थाना सेंधवा शहर पर दर्ज है। आरोपी गुफरान के विरुद्ध चैक बाउंस, वाहन दुर्घटना सहित कुल 2 अपराध थाना सेंधवा शहर पर दर्ज है।
Published on:
11 Oct 2023 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
