22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SP बोले… पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी इमानदारी से करें

जिले के अनुविभागीय अधिकारियों से कहा कि वो अपने-अपने अनुभाग के थानों के अपराधों की समीक्षा करें

less than 1 minute read
Google source verification
SP Dipak Kumar Shukla held a meeting of gazetted officers

SP Deepakkumar Shukla took the meeting

बड़वानी. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने सोमवार को जिले राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान मुख्य रूप से सभी राजपत्रित अधिकारियों से कहा कि उनके पास जो भी विभागीय जांच लंबित है, उनका वो प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें। वहीं सभी अनुविभागीय अधिकाररियों से कहा कि वो अपने-अपने अनुभाग के थानों के अपराधों की समीक्षा करें। साथ ही सभी थानों का रात्रि कालीन औचक निरीक्षण करें और व्यवस्था देखे।
एसपी ने महिला थाना और अजाक थाने में दर्ज हुए अपराधों की समीक्षा की और उनके त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। आगामी समय में जो काननू व्यवस्था की ड्यूटियां हैं, उसको लेकर भी एसपी ने अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा। वर्तमान में विभिन्न इकाईयों में चल रहे निर्माण कार्यांे और मरम्मत के कार्यांे की प्रगति की समीक्षा की गई।
आवंटित वार्षिक बजट की समीक्षा
जिला को आवंटित वार्षिक बजट की समीक्षा करते हुए एएसपी, आरआई और मुख्य लिपिक आदि को तत्काल सभी बिल क्लीयर करने तथा समुचित बजट का उपयोग करने के निर्देश दिए। बैठक में एएसपी आरडी प्रजापति, एसडीओपी बड़वानी रूपरेखा यादव, राजपुर रोहित अलावा, सेंधवा कमल चौहान, डीएसपी अजाक कुंदन मंडलोई, रक्षित निरीक्षक इनोद रंधावा, सुबेदार उषा सिसोदया, अलका वास्केल, मुख्य लिपिक मुकेश डावर आदि मौजूद थे।