
SP Deepakkumar Shukla took the meeting
बड़वानी. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने सोमवार को जिले राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान मुख्य रूप से सभी राजपत्रित अधिकारियों से कहा कि उनके पास जो भी विभागीय जांच लंबित है, उनका वो प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें। वहीं सभी अनुविभागीय अधिकाररियों से कहा कि वो अपने-अपने अनुभाग के थानों के अपराधों की समीक्षा करें। साथ ही सभी थानों का रात्रि कालीन औचक निरीक्षण करें और व्यवस्था देखे।
एसपी ने महिला थाना और अजाक थाने में दर्ज हुए अपराधों की समीक्षा की और उनके त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। आगामी समय में जो काननू व्यवस्था की ड्यूटियां हैं, उसको लेकर भी एसपी ने अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा। वर्तमान में विभिन्न इकाईयों में चल रहे निर्माण कार्यांे और मरम्मत के कार्यांे की प्रगति की समीक्षा की गई।
आवंटित वार्षिक बजट की समीक्षा
जिला को आवंटित वार्षिक बजट की समीक्षा करते हुए एएसपी, आरआई और मुख्य लिपिक आदि को तत्काल सभी बिल क्लीयर करने तथा समुचित बजट का उपयोग करने के निर्देश दिए। बैठक में एएसपी आरडी प्रजापति, एसडीओपी बड़वानी रूपरेखा यादव, राजपुर रोहित अलावा, सेंधवा कमल चौहान, डीएसपी अजाक कुंदन मंडलोई, रक्षित निरीक्षक इनोद रंधावा, सुबेदार उषा सिसोदया, अलका वास्केल, मुख्य लिपिक मुकेश डावर आदि मौजूद थे।
Published on:
05 Dec 2022 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
