6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामनवमीं… डीजे और झांकी पर बरसाए पत्थर, दो वर्गों के बीच जमकर हुई झड़प

शहर थाना प्रभारी और एक अधिकारी सहित दो युवक पत्थर लगने से घायल, जुलूस में शामिल होने जा रहे थे सुदामा कॉलोनी के युवा

2 min read
Google source verification
Stones thrown in the procession on Ramnavmi

Stones thrown in the procession on Ramnavmi

बड़वानी/सेंधवा. रामनवमीं पर निकलने वाली शोभायात्रा के पहले नगर के जोगवाड़ा रोड पर दो वर्गों के बीच जमकर पथराव हुआ। रामनवमीं की शोभायात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का आरोप है कि उनके डीजे और राम दरबार की झांकी पर वर्ग विशेष लोगों ने पथराव किया। जिसके बाद स्थिति अनियंत्रित हुई।
राम नवमीं पर नगर में उत्साह का माहौल था। हर क्षेत्र में शोभायात्रा में शामिल होने के लिए झांकियों की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच जोगवाड़ा रोड पर वर्ग विशेष द्वारा पथराव करने की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों युवा वहां पहुंच गए और दोनों वर्गों के बीच जमकर पथराव हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास किया। पथराव के दौरान सिटीजन आईटीआई बलदेव से मुजाल्दा भी घायल हुए है। वहीं एक पुलिस अधिकारी सहित दो युवकों को चोंट लगी है। ग्रामीणों के अनुसार बढग़ांव के युवा रामनवमीं की शोभायात्रा में शामिल होने के लिए राम दरबार की झांकी लेकर जैसे ही जोग वाड़ा रोड पहुंचे। वहां खड़े वर्ग विशेष के युवाओं ने प्रतिमाओं पर पत्थर बरसाए। इसके बाद झांकी को नगरपालिका कॉम्प्लेक्स तक लाया गया और इसके बाद स्थिति बिगड़ गई।
दो बाइक जलाई
जोगवाड़ा रोड पर पत्थरबाजी के दौरान दो बाइक को आग लगा दी गई। वहीं समीप खड़ी कार के कांच फोड़े गए। हालांकि पुलिस जवान कम संख्या में मौजूद थे। इसलिए स्थिति को नियंत्रित करने में देर लगी। रामनवमीं आयोजन में शामिल होने जा रहा है युवाओं पुलिस अधिकारियों और शांति बहाली के लिए पहुंचे। लोगों को बताया कि किसी भी आयोजन के पहले इस तरह की घटनाएं होती रहती है, लेकिन इस बार वर्ग विशेष के युवाओं ने शांति भंग करने की कोशिश की। किला गेट मौसम पुलिया और जोगवाड़ा रोड स्थित धर्म स्थलों पर भी तोडफ़ोड़ की हुई।
तनाव के बीच कम नहीं हुआ युवाओं का उत्साह निकली शोभायात्रा
राम नवमीं पर एक तरफ जहां शोभा यात्रा की तैयारी की जा रही थी वहीं दूसरी तरफ जोगवाड़ा रोड पर सांप्रदायिक तनाव चल रहा था हालांकि इन सभी के बीच युवा संगठनों ने झांकी और शोभा यात्रा को रुकने नहीं दिया और प्रमुख मार्गों से होते हुए शोभायात्रा निकाली गई। जोगवाड़ा रोड, मुखर्जी चौराहा किला गेट पुराना बस स्टैंड सहित अन्य क्षेत्रों से शोभायात्रा निकली। जिसमें हजारों युवा शामिल हुए। हाथों में भगवा झंडे और जय-जय सियाराम के नारे लगाते हुए युवा डीजे पर बज रहे भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे।