19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी का मिजाज… फुटपाथ पर सजने लगी मटकों की दुकानें

चटकने लगी धूप, रबी सीजन की फसलों की सेहत बेहतर, लहलहाने लगी गेहूं की बालियां

2 min read
Google source verification
summer solans markets began to be decorated with pots

summer solans markets began to be decorated with pots

बड़वानी. क्षेत्र में अब सूर्य की तपन महसूस होने लगी है। हालांकि सुबह की पहर में ठंडक बरकरार है। बरहाल फरवरी माह के पहले सप्ताह के बाद अब दिन में वातावरण अपने गर्म मिजाज की ओर लौटने लगा है। बुधवार को आसमान साफ होने से धूप की तपन महसूस हुई। हालांकि रात्रि के पहर में ठंड होने से अभी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे है।
बुधवार को अधिकतम तापमान 31.4 और न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री रहा। बीते 24 घंटे के मुकाबले दिन के तापमान में 1 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगामी दिनों में तापमान में गर्मी बढऩे का अनुमान है। वैसे होलिका दहन के बाद वातावरण में गर्मी बढऩे की शुरूआत होती है। उधर धूप की तपन बढ़ते ही शहर के फुटपाथ पर देशी फ्रिज यानी मटकों की दुकानें सजने लगी है। कारंजा पर फारेस्ट कार्यालय के बाहर मटके, सुराही, रांजन सहित अन्य डिजाइन व रंगों में ठंडा पानी रखने के पात्र बिकने लगे है।
लहलहाने लगी रबी फसल
क्षेत्र में अब तक बेहतर मौसम रहने से रबी सीजन की फसलों की सेहत ठीक है। जिले में इस वर्ष गेहूं की 1 लाख हेक्टेयर से अधिक, तो सीजन की फसलों की बोवनी डेढ़ लाख हेक्टेयर से अधिक रकबे में हुई है। वर्तमान में गेहूं-चने की फसल खेतों में लहलहाने लगी है। गेहूं की फसल में बालियां निकल आई है।
अब तक 60 किसानों का हुआ पंजीयन
रबी सीजन के मद्देनजर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तैयारियां शुरू हो गई है। 6 फरवरी से किसानों पंजीयन होने लगा है। इसके लिए 21 केंद्र बनाए है। इस दौरान अब तक कुल 60 किसानों ने अपना पंजीयन करवाया है। इसमें गेहूं विक्रय के लिए 40 और चना विक्रय के लिए 20 किसानों ने पंजीयन करवाया। बीते वर्ष सीजन में करीब 5 हजार किसानों ने पंजीयन करवाया था।