19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़वानी

VIDEO… पत्रिका की खबर के बाद 17 बसों के कांटे चालान

-यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाली यात्री बसों पर हुई चालानी कार्रवाई-17 बसों के चालान बना वसूला 22 हजार 500 रुपए समन शुल्क-शहर थाना प्रभारी ने की कार्रवाई

Google source verification

बड़वानी/सेंधवा.
बड़वानी जिले के सेंधवा में यातायात नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत लगातार मिल रही थी बसों सहित ट्रांसपोर्ट वाहनों गलत तरीके से यात्रियों को सफर कराया जा रहा है। यात्री व से ओवरलोड चल रही है। वहीं ट्रांसपोर्ट वाहनों पर अवैध रूप से नियमों को ताक पर रखकर लोगों को परिवहन कराया जा रहा है। पत्रिका ने इस पूरे मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद नगर के शहर थाना प्रभारी द्वारा चालानी कार्रवाई की गई है।
यात्री वाहनों के फिटनेस, परमिट की जांच कराई
यात्री बसों की चैकिंग तथा बसो के फिटनेस, परमिट आदि दस्तावेज चैक कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक राजेश यादव द्वारा सेंधवा में यात्री बसो की चैकिंग की गई। इसमें करीबन 10 से 12 बसो की चैकिंग की गई। इस दौरान मध्य प्रदेश परिवहन की शिव शक्ति बस क्रमांक एमपी 46 पी 1356 को आरटीओ बड़वानी द्वारा सेंधवा से नंदुरबार का वन सिंगल ट्रीप परमिट दिया गया था, लेकिन उक्त बस द्वारा सेंधवा से नंदुरबार के लिए डबल ट्रीप किया जा रहा था। जिस पर सेंधवा शहर पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192्र ए के तहत कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश परिवहन की शिव शक्ति बस क्रमांक एमपी 46 पी 1356 का चालान बनाकर 10 हजार रुपए समन शुल्क वसूल किया गया।
दस्तावेज नहीं मिले पूरे
गौरी पुत्र बस क्रमांक जीजे 01 डीझेड 9801 को आरटीओ गुजरात द्वारा टुरिस्ट बस का परमिट दिया गया था, लेकिन उस बस द्वारा सेंधवा से पोरबंदर रुट पर बस चलाई जा रही थी, जिसके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 115/190 के तहत कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपए का चालान बनाकर समन शुल्क वसुल किया गया। इसी प्रकार थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा अन्य यात्री बसों की चैकिंग की गई। जिनके दस्तावेज अपूर्ण पाया जाने से मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 9/177, 28/177, 32/177,36/177 में कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यात्री बसों के कुल 17 चालान बनाकर 22500 रुपए वसूल किया गया।
जीवन को कभी भी खतरे में डाल सकते है बसें
थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा पिछले माह में भी बिना परमिट परिवहन करने वाली यात्री बस पर चालानी कार्रवाई की गई थी। थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए लगातार यात्री बसों एवं वाहनो की चैकिंग कर चालानी कार्रवाई की जा रही है, जो आगे भी लगातार जारी रहेगी। टीआई राजेश यादव ने बताया कि कुछ बसें बिगर फिटनेस, परमिट एवं पुरानी कंडम हो चुकी है। उसके बाद भी चल रही है। ऐसी बसें आम नागरिकों के जीवन को कभी भी खतरे में डाल सकती है। इसलिए ऐसी बसों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश यादव, सउनि लोकेश पाटील, आरक्षक रेवाराम अछाले, आकाश जमरा, अनिल दवाने, विनोद पाटीदार सहित सभी थाना स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।