18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़वानी

VIDEO देखिएं… पलासनेर का ये भीषण हादसा कैमरे में हुआ कैद

कार को टक्कर मार यात्री वाहनों का इंतजार कर रहे लोगों और होटल में जा घुसा अनियंत्रित ट्रॉला- महिला बच्चों सहित 10 की हुई मौत, 30 घायल, 8 की हालत नाजुक- राजस्थान से महाराष्ट्र जा रहा था गिट्टी से भरा ट्रॉला

Google source verification

बड़वानी/सेंधवा/बिजासनघाट.
ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित लाला तेज गति से पहले कार से टकराया और उसके बाद सडक़ किनारे यात्री प्रतिक्षालय और होटल में जा घुसा। यात्री प्रतीक्षालय होटल में बैठे लोग हादसे का शिकार हुए 10 लोगों की मौत हुई है। जिसमें महिला और बच्चे भी शामिल है। वहीं 30 से अधिक लोग घायल हुए है। घायलों में 10 की हालत नाजुक बताई जा रही। हादसा होने के बाद कलेक्टर और एसपी ने मौका मुआयना किया और जरूरी निर्देश दिए। मृतकों में सेंधवा के बड़े व्यापारी के रिश्तेदार भी शामिल है। धुलिया कलेक्टर जलन शर्मा ने बताया कि हादसे में शामिल मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए और घायलों को उचित इलाज दिया जाएगा।
सिर्फ 5 सेकंड में हुआ भीषण हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 11 बजे गिट्टी से भरा हुआ ट्रॉला अंधाधुन गति से आया और पहले उसमें पलासनेर स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक कार को टक्कर मारी। उसके बाद सद्गुरु होटल और यात्री प्रतिक्षालय में खड़े लोग कोई कुछ समझ पाते तब तक ट्रॉली ने दर्जनों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था। हादसे को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें चंद्रशेखर में भीषण हादसे का मंजर देखा जा सकता है। ट्रॉले की चपेट में 5 बाइक, एक जीप, स्कूल बस, कंटेनर आया। मृतकों में शिरपुर, धुलिया के देवपुर, कोशलापानी के पांच लोग, ट्र्राॅले का ड्राइवर और क्लीनर, पलासनेर का एक व्यक्ति शामिल है। हादसे के बाद हर तरफ चीख पुकार मच गई। कई लोग अपनी को खोजने के लिए बेसुध दिखाई दिए। स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य में मदद की।
जेसीबी ही ट्राला हटाकर निकाले शव
भीषण हादसे के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों लोग पहुंचे चारों तरफ लाशें और घायल पड़े हुए थे। कुछ लोग ट्रॉली में भरी गट्टी के नीचे दब गए थे। जेसीबी द्वारा ट्राले के पिछले हिस्से को सीधा कर मृतकों और घायलों को निकाला गया। लोगों ने घायलों को अपने गठन से उठाकर एंबुलेंस सहित अन्य वाहनों चढकऱ शिरपुर स्थित अस्पताल तक पहुंचाया। धुलिया कलेक्टर जलज शर्मा और एसपी संजय बारकुंड ने घटनास्थल का दौरा किया और जरूरी निर्देश दिए।
ब्रेक फेल और ब्लैक स्पॉट में हुआ हादसा
विशेषज्ञ ने बताया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ है, वह पलासनेर को नेशनल हाइवे क्रमांक 3 से जोड़ता है। इस क्षेत्र में पूर्व में कई बार हादसे हो चुके है। ये पूरा क्षेत्र ब्लैक स्पॉट की श्रेणी में आता है। लोगों का कहना था कि स्पीड ब्रेकर पर ट्रॉला असंतुलित हुआ। बिजासन घाट के लोगों ने भी ट्रॉले को देखा। क्योंकि स्पीड तेज थी। वह डिवाइडर से टकराया भी था।
सेंधवा के व्यापारी के रिश्तेदार भी शामिल
मंगलवार को हुए हादसे में सेंधवा के पेट्रोल पंप संचालक और पेस्टिसाइड व्यापारी अनुज खंडेलवाल ने बताया कि मृतकों में सुनीता राजेश खंडेलवाल हमारे रिश्तेदार है। राजस्थान से कुलदेवी के दर्शन कर लौट रहे थे। ये लोग कार से शिरपुर की तरफ जा रहे थे। वीडियो में ट्रॉला जिस कार को टक्कर मारता हुआ दिख रहा है। वह कार खंडेलवाल परिवार के रिश्तेदारों की ही है। कार में सवार अन्य लोग भी गंभीर घायल हैं।
इनकी हुई मौत
प्रतापसिंग भिमसिंग गिरासे (70) पलासनेर शिरपुर, निर्मला तेरसिंग पावरा (15) कोलशापाणी, शिरपुर, मुरी सुरुसिंग पावरा (28) कोळशापाणी शिरपुर, सुनिता राजेश खंडेलवाल (51) देवपुर धुलिया, सुरपाल जवानसिंग राजपुत (38) चितोडगढ़़ (राजस्थान) (कंटेनवरील क्लिनर) कन्हैयालाल देवसिंग बंजारा (42) चितोडगढ़़, पंकज पिंटया पावरा (7) कोलशापाणी शिरपुर, संजय जायमल पावरा (29) कोलशापाणी शिरपुर, रितेश संजय पावरा (14) कोलशापाणी शिरपुर धुुलिया सहित एक अन्य की मौत हुई है।