22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM की घोषणा… धनगर की उपजाति में जुड़ेगा भारुड़ समाज

-मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भारुड़ समाज को धनगर की उपजाति में जोडऩे की घोषणा की

less than 1 minute read
Google source verification
CM announced to add Bharud community to Dhangar's sub-caste

CM announced to add Bharud community to Dhangar's sub-caste

बड़वानी. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भारुड़ समाज को धनगर की उपजाति में जोडऩे की घोषणा की है। इसके बाद बुधवार को धनगर भारुड़ समाज के प्रतिनिधियों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल से भेंट कर उनका फूलमाला पहनाकर मुख्यमंत्री का आभार माना। पूर्व में भारुड़ समाज के जनप्रतिनिधियों द्वारा धनगर को उपजाति में जोडऩे एवं विमुक्त घुमक्कड़ जाति में जोडऩे के लिए अपील की थी। इस दौरान समाज के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश धनगर, प्रदेश महामंत्री हीरा यादव, प्रदेश महामंत्री विकास यादव, नगर अध्यक्ष ईश्वर धनगर, यशवंत यादव, गिरधारी यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष मांगीलाल धनगर, अमन यादव, संतोष धनगर, गणेश धनगर आदि मौजूद थे।

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
ठीकरी/दवाना. बड़वानी जिले के ठीकरी तहसील के चैनपुरा गांव में महंत बाबा उदयनाथ के प्रेरणा से हाटकेश्वर शिव शक्तिधाम में नि:शुल्क हृदय रोग जनरल रोग परामर्श शिविर का आयोजन इंदौर के निजी अस्पताल के तत्वावधान में किया गया। इसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. के रोशन राव सहित अन्य डाक्टरों ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। इसके अलावा इसीजी, पल्स, बीपी, शुगर और आंखों की जांच मशीनों से की जाएगी। शिविर सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। इसमें हजारों की तादाद में पहुंच रहे है। अपनी जांच व इलाज के लिए परामर्श प्राप्त कर रहे है।