
The player of Barwani will represent the District Hockey Association
बड़वानी.
नेशनल गल्र्स सब जूनियर हॉकी चयन स्पर्धा 19, 20 एवं 21 अप्रेल को जबलपुर के रानीताल एस्ट्रो ट्रफ हॉकी मैदान पर आयोजित होना है। इसमें छह खिलाड़ी स्नेहा दाऊद, रोशनी गोवर्धन, केसर भाबर, मनप्रीत ओंकार सिंह, स्नेहा लालसिंह, सलोनी कनासिया स्पर्धा में जिला हॉकी संघ बड़वानी का प्रतिनिधित्व करेगी। इस स्पर्धा में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय सीनियर हॉकी स्पर्धा में मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये स्पर्धा 11 से 22 मई तक मणिपुर इंफाल में होगी। इसमें देश की श्रेष्ठ महिला हॉकी टीमें हिस्सा लेंगी।
कोच और मैनेजर भावेश मालवीय एवं गौरव यादव के साथ 18 अप्रेल को इंदौर से ट्रेन द्वारा जबलपुर के लिए रवाना करेंगे। इनकी इस उपलब्धि पर जिला हॉकी संघ बड़वानी के संरक्षक डॉ. ओपी खंडेलवाल, अध्यक्ष अमृत लाल अग्रवाल, सचिव जसमीत सिंह मदान, उपाध्यक्ष प्रवीण पांडे, अजय कानूनगो, राजेंद्र भावसार, सह सचिव अबरार खान, कोषाध्यक्ष शशिकांत शर्मा, ऐश्वर्या, भावेश मालवीय एवं सभी हॉकी खिलाडिय़ों ने हर्ष व्यक्त किया।
प्रफुल्ल केतकर का व्याख्यान आज
बड़वानी. शहर में स्वामी अमूर्तानंद सेवा न्यास द्वारा डॉ. हेडगेवार व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को व्याख्यानमाला के दूसरे दिन मनीषी वक्ता प्रफुल्ल केतकर संपादक ऑर्गनाइजर पत्रिका का स्वराज से स्वतंत्रता की ओर विषय पर व्याख्यान होगा। व्याख्यानमाला शहर के साखी रिसोर्ट राजघाट रोड पर रात्रि 8.30 बजे प्रारंभ होगी। जानकारी समिति सदस्य डॉ सुहास यादव ने दी।
सिलावद में आज लगेगा वृहद स्वास्थ्य मेला
बड़वानी. शाउमावि सिलावद में सोमवार को वृहद स्वास्थ्य मेला का आयोजन सुबह 9 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। मेले में विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित होकर जहां रोगियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचारित करेंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को भी बनाने की कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. अनिता सिंगारे ने बताया कि मेला स्थल पर जिले से विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारीयों की टीम एवं जिला मेडिकल बोर्ड की टीम भी उपस्थित रहेगी, जिससे मेला स्थल पर ही दिव्यांगों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जा सके। इसी प्रकार स्वास्थ्य मेले में डिजिटल हेल्थ आईडी, प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्ड भी बनाए जाएंगे। इसके लिए मरीज अपने साथ समग्र आई एवं आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लाए तथा यह भी सुनिश्चित करे कि उनका आधार नंबर मोबाइल से लिंक है।
Published on:
17 Apr 2022 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
