28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़वानी

VIDEO… नर्मदा किनारे बसे बड़वानी में जलसंकट, कुएं का पानी खींच बांट रहे पानी

-नपा ने बिछाए पाइप, सडक़ खोद लाइन डाली, मुख्य नल लाइल से जोड़ा, वार्ड क्रमांक 16 की महिलाएं उतरी सडक़ों पर, पार्षदों के समक्ष दर्ज कराई नाराजगी

Google source verification

बड़वानी। नर्मदा किनारे बसे बड़वानी शहर में भीषण गर्मी के दिनों में लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। नगर पालिका नर्मदा से पानी वितरण करने में असमर्थ नजर आने लगी है। इससे नौबत यहां तक पहुंचने लगी हैं कि अब कुएं का पानी नलों में वितरण की तैयारी की गई है। इसके लिए कुएं का पानी वितरण के लिए ताबड़तोड़ सैकड़ों मीटर पाइप बिछाई गई। यहां तक की सडक़ खोदकर पाइन को मुख्य लाइन में जोड़ा गया।
यह स्थित शहर के वार्ड क्रमांक 13 अंतर्गत पानवाड़ी में है। बता दें कि नगर पालिका की प्रतिदिन जल वितरण की व्यवस्था अब दो से तीन दिन के अंतराल तक पहुंच गई है। इस दौरान कई जगह कम समय और कम प्रेशर से पानी वितरण हो रहा है। इससे लोगों को जरूरत के अनुसार पानी नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर लोगों का रोष उभरने लगा है। शहर के न्यू हाउसिंग बोर्ड के समीप ईंट भट्टों व न्यूू हाट बाजार के समीप स्थित कुएं में नगर पालिका ने पाइप लाइन को मुख्य पेयजल लाइन में जोड़ा है। इसके लिए कुएं से कई मीटर पाइप जोडकऱ यातायात थाने के पीछे मार्ग को खोदकर दबाया और सडक़ किनारे ही पेयजल लाइन में जोड़ा। ऐसे में लोगों को अब कुएं का पानी वितरण की तैयारी नगर पालिका ने पूरी कर ली है।
इधर महिलाओं ने सडक़ पर उतर कर गुस्सा जताया
वहीं शुक्रवार सुबह वार्ड क्रमांक 16 के नाई मोहल्ला में महिलाएं घरों से बाहर निकली और बर्तन रखकर विरोध जताया। इस दौरान वार्ड व अन्य पार्षदों के समक्ष समस्या बताकर निराकरण की मांग की। वार्ड क्रमांक 16 में शुक्रवार को महिलाओं व रहवासियों ने पानी की समस्या को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। वार्ड वासियों रूपाली शर्मा, महेश धनगर ने कहा कि मोहल्ले में गत 20 से 25 दिनों से पानी की समस्या बनी है। विशेषकर नाई मोहल्ले के करीब 50 घरों में नल में पानी नहीं आ रहा है। इससे लोगों को टेंकरों के माध्यम से पानी जुटाना पड़ रहा है। इसको लेकर कई बार पार्षद व निकाय के जिम्मेदारों को अवगत कराया, लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। साथ ही जिम्मेदार तरह-तरह के बहाने बनाकर पल्ला झाड़ लेते है। वार्डवासियों ने पार्षद शकुंतला धनगर और उनके प्रतिनिधि बाबूलाल धनगर के साथ नगर पालिका के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया।
इंटेक से वितरित करती हैं पानी नपा
बता दें कि नगर पालिका शहर में नर्मदा का जल नलों के माध्यम से वितरण करती है। छोटी कसरावद स्थित नर्मदा के बड़े पुल पर बने इंटेकवेल से नवलपुरा के आगे बसाहट स्थित इंटेक तक पानी खींचकर लाया जाता है। वहां से पानी फिल्टर कर टंकियों और अन्य माध्यमों से शहर में राउंड अनुसार एक दिन छोडकऱ वितरण किया जाता है। भीषण गर्मी के दौरान कई वार्डांे में गत माह से ही लोगों द्वारा नलों में कम प्रेशर व कम समय नल चलने से पानी की पूर्ति नहीं होने की लगातार शिकायतें की जा रही है।
दो माह से समस्या, जिम्मेदार बेखबर
लोगों की समस्या की सूचना पर कई कांग्रेसी पार्षद और उनके प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। पार्षद ईशु यादव ने बताया कि शहर मां नर्मदा के किनारे पर बसा हैं, लेकिन वर्तमान में गर्मी शुरू होते ही नगर पालिका की पानी वितरण व्यवस्था लचर हो गई है। लगभग शहर के अधिकांश वार्डांे में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि नपा के पास 13 टेंकर हैं, लेकिन 9 सुचारू हैं। हालांकि इन टेंकरों के संचालन के लिए मात्र एक ट्रैक्टर हैं, ऐसे में किस नपा की टेंकर व्यवस्था भी फेल साबित हो रही है।
जल्द आंदोलन शुरू करेगी कांग्रेस
नपा नेता प्रतिपक्ष राकेश सिंह जाधव ने कहा कि दो माह से मोटर लगातार चल रही है। फिल्टर प्लांट पर पानी लगातार फिल्टर हो रहा है, तो फिर आखिर जल संकट कैसे हो रहा है। जिम्मेदारों को इसका जवाब देना चाहिए। पूरे शहर में जल वितरण व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। इससे लोगों में खासा आक्रोश पनप रहा है। वहीं जहां पानी वितरण हो रहा हैं, वहां भी गंदा, बदबूदार पानी नलों में आ रहा है। इसको लेकर दो माह से मुद्दा उठा रहे हैं। जनता के इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से जल्द आंदोलन शुरू किया जाएगा।
बैठक लेकर तत्काल प्रयास करें नपा
वहीं अन्य पार्षद कैलाश जामसिंग, हेमंत कुमरावत ने कहा कि जल संकट के निराकरण के लिए नपा अधिकारियों ने तत्काल आवश्यक बैठक लेकर निराकरण के प्रयास करना चाहिए। यदि नए पंप और मोटरों की आवश्यकता हैं तो उनकी खरीदी करनी चाहिए। जनता को जल संकट से निजात दिलाने के लिए हम भी परिषद का सहयोग करेंगे। हमारी मांग हैं कि नपा द्वारा जल्द जनता को जल संकट से राहत दिलाए।
नर्मदा का पानी वितरित करें, नहीं तो आंदोलन करेंगे
वहीं वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद मुजीब कुरैशी ने कहा कि नगर पालिका नर्मदा का शुद्ध पानी वितरण का दावा करती हैं और बकायदा शुल्क जमा करवाती हैं, तो ऐसे में नर्मदा के पानी वितरण में आ रही समस्या का निराकरण करने के बजाय कुएं का पानी वार्ड में वितरित करने की तैयारी कर रही है। यह गलत है। जिस कुएं का पानी लिया जा रहा हैं, उसमें कंजी जमा हैं और पानी बदबूदार हैं, ऐसे में लोगों में बीमारियां फैलने का अंदेशा बढ़ेगा। वार्ड में अगर गंदा पानी वितरण हुआ तो आंदोलन करेंगे।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
कुएं का पानी संबवेल में शुद्ध कर वितरित करेंगे
जल संकट के मद्देनजर वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जा रही है। पानवाड़ी में पानी वितरण के लिए न्यू हाउसिंग बोर्ड हाट बाजार के समीप कुएं का पानी खींचकर लाइन में डाला जाएगा। वहां से पानवाड़ी के संबवेल में पानी लाकर ब्लिचिंग कर वितरित किया जाएगा। शहर के अन्य वार्ड में जहां समस्या आ रही हैं, वहां का निराकरण कर रहे है। -रवि राठौर, जल वितरण प्रभारी नपा, बड़वानी
8-10 दिन में समस्या दूर कर देंगे
शहर में जल संकट की समस्या हैं। इसका कारण नर्मदा में इंटेक से पानी दूर होना है। फिर भी सुचारू जल वितरण के लिए नगर पालिका जुटी है। 8-10 दिन में समस्या का निराकरण कर देंगे।
-भूपेंद्रकुमार दीक्षित, सीएमओ बड़वानी