20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़वानी

जानिएं… कौन सी पुलिया के नीचे मिला महिला का क्षत-विक्षत शव

-कुछ दिन पुराना है शव, जांच में जुटी पुलिस, पुलिया के नीचे मिला महिला का क्षत-विक्षत शव

Google source verification

बड़वानी। शहर कोतवाली के तहत बड़वानी-पाटी मार्ग के बीच एक पुलिया के नीचे महिला का शव मिला है। ये शव करीब सप्ताहभर पुराना होकर क्षत विक्षत हालत में मिला है। एक ग्रामीण की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई।
कोतवाली प्रभारी सोनू शितौले ने बताया कि बड़वानी-बावनगजा के बीच नानीबड़वानी के समीप पुलिया के नीचे एक क्षत विक्षत शव दिखाई देने की सूचना मिली थी। कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौका मुआयना किया। फारेंसिक टीम ने मौका मुआअना कर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया है। शव महिला किसी का है। शव काफी पुराना होकर क्षत विक्षत हो चुका हैं, ऐसे में महिला की उम्र के बारे में फिलहाल कहा नहीं जा सकता। पुलिस ने शव बरामद किया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। महिला की शिनाख्त करने का प्रयास कर रहे है।