बड़वानी/अंजड़. बड़वानी जिले के अंजड़ के वार्ड 8 के पूर्व पार्षद महेश मालवीय की सरेआम चप्पलों से पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार से जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला अपने हाथ में चप्पल लेकर बाइक पर सवार पूर्व पार्षद की कालर पकड़ कर चप्पलों से पिटाई करते हुए दिखाई दे रही है। पार्षद महेश मालवीय ने बताया कि ये घटना 5-6 दिन पहले की है। जब वे अपने खेत में कुछ काम से गए थे। कथित रूप से लौटते समय झोलपिपरी के एक युवक द्वारा उनकी बाइक से छेड़छाड़ करने पर भाजपा नेता द्वारा युवक को रोकने-चिल्लाने पर परिवार के लोगों ओर महिलाओं ने उनसे बीच रास्ते पर रोक कर पिटाई कर दी थी।
बता दें कि वे वार्ड 8 से भाजपा समर्थित पार्षद रह चुके है और भाजपा की राजनीति में सक्रिय है। यहीं नहीं पूर्व पार्षद की पिटाई का वीडियो किसी ने बनाकर बुधवार इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। जिस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। अंजड़ टीआई बलदेव सिंह मुजाल्दा ने बताया कि वायरल वीडियो में मारपीट को लेकर दोनों पक्षों में से किसी ने भी थाने पर शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इधर वार्ड 8 के वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि सुरजमल पिपलिया ने पूर्व पार्षद के साथ सरेआम चप्पलों से पिटाई के वीडियो की पुष्टि करते हुए संबंधित लोगों से थाने में शिकायत कर वैधानिक कार्रवाई करने और सरेराह जनप्रतिनिधि की पिटाई नहीं करने की बात कही है।