20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़वानी

वीडियो देखिएं… ‘Online Gaming App’ खेल रातों-रात करोड़पति बन गया ये युवक

-दो साल से खेल रहा था गेम, परिवार में खुशी की लहर, डेढ़ करोड़ की राशि भी जीती

Google source verification

बड़वानी/सेंधवा.
ड्राइवर रातों-रात करोड़पति बना। सुनने में भले ही अचंभा लग रहा हो, लेकिन ये सही है कि वाहन चलाकर परिवार को पालन-पोषण करने वाला युवक ऑनलाइन गेमिंग एप खेलकर डेढ़ करोड़ रुपए जितने में सफल रहा। किराए के मकान में रहने वाले युवक और उसके परिवार को अब बधाइयां मिल रही है।
आईपीएल में कोलकाता और पंजाब के मैच के दौरान ऑनलाइन गेमिंग एप पर टीम बनाई थी। शाहबुद्दीन मंसूरी नामक युवक ने इनाम में 1.5 करोड़ रुपया जीता है। सेंधवा के घोड़ेशाह वली मोहल्ले का रहने वाला युवक पेशे से ड्राइवर है। परिवार व आस पड़ोस में रहने वालों के साथ ही दोस्त रिश्तेदार भी फोन लगाकर व घर आकर बधाई दे रहे और तारीफ कर रहे है। सेंधवा के वार्ड 3 घोड़ेशाह वली बाबा मोहल्ले में रहने वाले ड्राइवर शाहबुद्दीन जो करीब 2 साल से ऑनलाइन गेमिंग एप में टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहे थे। शनिवार को कोलकाता और पंजाब के बीच हुए मैच में युवक शाहबुद्दीन ने 49 रुपए इंट्री फीस वाली केटेगरी में टीम बनाई और पहला स्थान पाया। पहले स्थान पाने पर युवक को इनाम राशि डेढ़ करोड़ रुपए मिलेगी। डेढ़ करोड़ रुपए की राशि जीतने पर युवक की खुशी का ठिकाना नहीं है।
पेशे से ड्राइवर युवक शहाबुद्दीन का कहना है कि वह 2 साल से ये गेम खेल रहा है। कल वाले मैच में उसने टीम बनाई और डेढ़ करोड़ रुपए की इनामी राशि जीती है। जिसमें से 20 लाख रुपए कल विड्रोल किए है। 6 लाख रुपए टैक्स के रूप में कटेंगे और 14 लाख रुपए उसके खाते में आएंगे जो कि अभी प्रोसेस में बता रहा है। डेढ़ करोड रुपए की इनामी राशि का फस्र्ट प्राइज वॉलेट में आ चुका है। युवक का कहना है कि वह किराए के मकान में रहता है। सबसे पहले उसका सपना है कि वह इस इनामी राशि से खुद का घर बनाएगा और उसके बाद कुछ अन्य काम व्यवसाय करेगा। इतनी बड़ी इनामी राशि जीतने के बाद परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है। लोग फोन लगाकर और घर आकर बधाई दे रहे है।