बड़वानी. भोपाल की आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकांड की मुख्य अभियुक्त जाहिदा परवेज को जमानत के बाद बुधवार को बड़वानी सेंट्रल जेल से रिहाई मिल गई। पांच दिन पहले जबलपुर हाईकोर्ट ने जाहिदा परवेज और सबा फारुखी को जमानत दी थी। कोर्ट की प्रक्रिया के बाद बुधवार शाम को हाईकोर्ट का आदेश केंद्रीय जेल बड़वानी पहुंचा। शाम 6.48 बजे जाहिदा जेल से पिता तज्जमुल हुसैन के साथ बाहर निकली। जाहिदा 5 फरवरी 2017 को ही सुरक्षा कारणों से इंदौर से अचानक बड़वानी जेल शिफ्ट की गई थीं। जाहिदा करीब छह महीने बड़वानी जेल में रहीं। उन्होंने केंद्रीय जेल के बाहर मीडिया से चर्चा में बड़वानी जेल को अपने लिए शुभ बताया।