15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनता की नहीं सुनने पर इन विभाग के अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

Highlights डिफाल्टर की श्रेाी में शामिल हुए यह 37 विभाग आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का नहीं किया निस्तारण निस्तारण में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई का आदेश

2 min read
Google source verification

बागपत

image

Nitin Sharma

Oct 22, 2019

bb.jpeg

बागपत। जिले के बागपत, बड़ौत व खेकड़ा तहसील समेत जनपद के 37 विभागों को डिफाल्टर की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है। इसकी वजह मुख्यमंत्री या फिर डीएम संदर्भ पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण नहीं किया जाना है। इसके कारण फरियादियों को इधर से उधर भटकना पड़ रहा है। बागपत व बड़ौत एसडीएम और बड़ौत व खेकड़ा तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को नोटिस जारी कर डीएम ने जल्द ही शिकायतों का निस्तारण करने के आदेश दिये है। साथ ही निस्तारण नहीं होने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

शराब के ठेके पर इस रेट पर बेची जा रही थी शराब, आबकारी विभाग ने की छापेमारी

आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का नहीं किया जा रहा निस्तारण

शासन ने जनपद स्तर पर आईजीआरएस पोर्टल बना रखा है। इनमें विभागों की शिकायत आती है। जिनको संबंधित अधिकारी को निस्तारण करना होता है, लेकिन यहां तो अधिकारी व कर्मचारी शिकायतों का निस्तारण करने में लगातार लापरवाही बरत रहे है, जिससे फरियादियों की शिकायत का समय से निस्तारण नहीं होने के कारण उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उसके बाद वह डीएम के दरबार मेें जाते है और मुख्यमंत्री को भी शिकायत भेजते हैं। जनपद में बागपत, बड़ौत तहसील के एसडीएम, खेकड़ा व बड़ौत के तहसीलदार सहित 37 विभागों को डिफाल्टर की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सभी विभागों को नोटिस जारी कर इनका निस्तारण करने के निर्देश दिए है। साथ ही निस्तारण नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

डिफाल्टर की श्रेणी में आए यह विभाग

बागपत एसडीएम, बड़ौत एसडीएम , खेकड़ा एसडीएम , तहसीलदार बड़ौत 23, डीपीआरओ दस, सहायक विकास विभाग पिलाना आठ, सीडीओ बीस, डीडीओ आठ, सीएमओ एक, नगर पालिका व नगर पंचायत नौ, चकबंदी विभाग की 18 आदि विभाग शामिल है।