16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘साहब मेरी पत्नी के साथ एक सिपाही हर रात करता है गंदा काम, विरोध करने पर दे रहा है एनकाउंटर की धमकी’

शिकायत के बाद एसपी ने दिया जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा

2 min read
Google source verification
baghpat police

'साहब मेरी पत्नी के साथ एक सिपाही हर रात करता है गंदा काम, विरोध करने पर दे रहा है एनकाउंटर की धमकी'

बागपत. बागपत जनपद के थाना बड़ौत क्षेत्र के गांव लौहड्ड़ा निवसी एक युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी को एक पुलिस वाला जबरन रखैल बनाकर रखे हुए है। जब उसने इसका विरोध किया तो उसकी पत्नी के सामने ही उसकी जमकर पिटाई की गई और उसका एनकाउंटर कराने की धमकी दी गई। सिपाही ने उसकी पत्नी पर दबाव बनाकर उसके व उसके परिवार वालों के विरुद्ध घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज करवा दिया है। इस संबंध में पीड़ित ने एसपी से शिकायत की है । उसने अपने साथ किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस ने 'चूहे' का किया एनकाउंटर तो दिखा ऐसा नजारा

युवक के अनुसार उसकी शादी करीब दो वर्ष पूर्व नगर की माता कालोनी निवासी एक युवती के साथ हुई थी। उसका आरोप है कि उसकी शादी से पहले ही एक सिपाही का उसकी पत्नी के घर आना जाना था। यह सिपाही रात में करीब 10 बजे तक उनके घर में रहता है। जब सिपाही घर में होता है तो उसके सास-ससुर को घर में रहने की अनुाति नहीं होती है। घर के अंदर केवल उसकी पत्नी व उसकी बहने ही रहती हैं। उसका कहना है कि शादी के बाद उसकी पत्नी उसके साथ छह माह सें अधिक नहीं रही। उसका आरोप है कि दो बार वह उसके साथ उसके घर गई, लेकिन तीन दिन बाद ही सिपाही व दो अन्य लोग जबरन उसकी पत्नी को अपने साथ वापास ले गए। उसका आरोप है कि गर्भ में लड़की बताकर पुलिस कर्मी तीन बार उसकी पत्नी का गर्भपात भी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में महागठबंधन हुआ और मजबूत, मायावती-अखिलेश के साथ आई यह बड़ी पार्टी

उसने अपनी सास पर अपनी छोटी बेटी को 60 हजार रुपये में बेचने का आरोप लगाया और कहा कि वह छोटी बेटी के जेठ के साथ उसकी पत्नी का भी 50 हजार रुपये में सौदा कर चुकी है। उसका आरोप है किे सिपाही ने दबाव बनाकर उनके विरुद्ध घरेलू हिंसा का फर्जी मुकदमा महिला थाने में दर्ज करवाया है। इससे उसे व उसके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है। उसने इस संबंध में एसपी को एक शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने व उसकी व उसके परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसपी बागपत ने पीड़ित को जांच का भरौसा दिलाया है।