
बागपत. जनपद के रमाला थाना क्षेत्र के रमाला गांव में हुए दो परिवारों के बीच बच्चों के विवाद में मारपीट के चलते गम्भीर रूप से घायल हुई एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने बच्चे के साथ कुकर्म करने की शिकायत करने के बाद दबंगों ने महिला की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद तफ्तीश में जुटी गई है।
मृतका मुन्नी (50) रमाला गांव की रहने वाली थी। मृतका के पति पालेराम ने गांव के ही दर्जनों दबंगों पर महिला की पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पीड़ितों का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले तीन युवक उनके बच्चे को घर से बहला फुसलाकर ले गए थे। उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास कर रहे थे, जिसके बाद बच्चे के परिजन आरोपित युवकों के परिजनों से शिकायत करने के बाद दर्जनों लोगों ने उन पर ही जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान मुन्नी मारपीट में गम्भीर रूप से घायल हो गई थी।
रविवार रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है। मामले को लेकर इंस्पेक्टर महिपाल सिंह का कहना है कि 2 मार्च को बच्चों के झगड़े में महिला घायल हो गई थी, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। परिजनों ने महिला की चोट लगने से मौत होने की जानकारी दी थी, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Published on:
17 Mar 2020 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
