15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 जिलों की कोर्ट में दो दिनों तक नहीं होगा काम, जानिए क्यों

Highlights दो दिनों तक कोर्ट में नहीं होगा कोई काम वकील की हत्या को लेकर वकीलों ने शुरू की हड़ताल जल्द खुलासे की मांग को लेकर धरने पर बैठे वकील

2 min read
Google source verification

बागपत

image

Nitin Sharma

Oct 11, 2019

court_2.jpg

ADJ Court Nagod sentenced: 2 brothers and sons imprisoned for 10 years

बागपत। जाहिद हत्याकांड़ के खुलासे की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने हड़ताल शुरू कर दी है। शुक्रवार से चलने वाली हड़ताल रविवार तक जारी रहने की बात अधिवक्ता बोल रहे है। जनपद के वकीलों के समर्थन में शुक्रवार से पश्चिम के 22 जनपदों के वकील भी कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर चले गए है ।उत्तर प्रदेश संघर्ष समिति के अध्यक्ष मांगेराम एडवोकेट ने इस संबंध में सभी जनपदों की बार एसोसिएशन को पत्र कल ही जारी कर दिया था। अधिवक्ता आज आईजी से मिलकर मामले में वार्ता करेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी बात करेंगे।

Video: रामलीला देखने के दौरान किशोरी को खेत में ले गई सहेली और फिर कराया ऐसा कांड, जानकर उड़ गये परिवार के होश

गोली मारकर कर दी गई थी वकील की हत्या

गौरतलब है कि एडवोकेट जहीद चौधरी को गत 30 सितम्बर को थाना दोघट क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अज्ञात लोगों के विरूद्ध थाना दोघट में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के 11 दिन बाद भी पुलिस इस हत्याकांड़ का खुलासा नहीं कर सकी है। खुलासे की मांग को लेकर वकीलों ने बुधवार को हाईवे पर जाम लगाया था। मौके पर पहुंचे एएसपी ने गुरूवार दस बजे तक हत्याकांड़ का खुलासा करने का आश्ववासन दिया था, लेकिन गुरूवार को भी पुलिस हत्याकांड़ का खुलासा नहीं कर सकी। इसके बाद गुरूवार को हत्याकांड़ के खुलासे की मांग को लेकर अधिक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। धरने के बाद अधिवक्ताओंं की बैठक की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि अब इस आंदोलन को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में बढ़ाया जाएगा। जिसके लिए अन्य जिलों के सभी बार एसोसिएशन अध्यक्षों को पत्र लिखा गया। शुक्रवार से 22 जिलों में हड़ताल जारी कर दी गई। सभी अधिवक्ता अपने कार्यों से व्रत रहेंगे। जिसके कारण न्यायपालिका में चलने वाले सभी कार्य प्रभावित हो गए है।