
बागपत. बली गांव में आम आदमी पार्टी की रविवार को जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन व महिला उत्पीड़न, डकैती समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रदेश प्रभारी डाएके सिंह ने कहा कि प्रदेश में हो रहे जघन्य अपराध और फैलते जंगलराज को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी लखनऊ में बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि 17 दिसम्बर को लखनऊ में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान अधिक से अधिक कार्यकर्ता भाग लेगें।
बैठक में जिलाध्यक्ष ओमबीर सिंह ने दिल्ली में विकास कार्य जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि सुविधाएं प्रदेश में भी लाने के लिए विचार विमर्श किया। बैठक में जिला प्रभारी एके सिंह, जिला सचिव अमित कुमार, नगरअध्यक्ष राजू सैनी, डॉ. सतीश कुमार, मांगेराम, मधुसूदन शर्मा, दिलशाद, संजीव कुमार, कल्याण सिंह, राजवीर सिंह, किरणपाल सिंह, कर्मवीर सिंह, खलील अहमद, अशोक कुमार, रामकुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Published on:
08 Dec 2019 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
