13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्र ने दोस्तों संग पी शराब आैर फिर घर भेजा एेसा पत्र, पढ़ते ही मच गया हड़कंप- देखें वीडियो

पुलिस ने शुरू की जांच तो खुला दंग कर देने वाला सच

less than 1 minute read
Google source verification

बागपत

image

Nitin Sharma

Dec 28, 2018

DEMO PIC

छात्र ने दोस्तों संग पी शराब आैर फिर घर भेजा एेसा पत्र, पढ़ते ही मच गया हड़कंप- देखें वीडियो

बागपत।अपने ही अपहरण का षड्यंत्र रच चिट्ठी भेजकर रंगदारी मांग कर हड़कंप मचाने वाले बीए के छात्र ओर उसके दो दोस्तों की साजिश का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।तीनो दोस्तो ने पूरी साजिश शराब के नशे में घरवालों की पिटाई से बचने के चलते उन्हें गुमराह करने के लिए रची थी।फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल मामला बागपत जिले के रमाला थाना इलाके का है। जहां ककड़ीपुर गांव में रहने वाले रामधन सिंह का बेटा प्रभात उर्फ मोनू शराब का आदि है। जिसे लेकर उसके परिजन उसका शराब पीने का विरोध करते थे। जिसके चलते उसने 26 दिसम्बर की रात को शराब पीते वक्त अपने दो दोस्तों भूरा व शिवम के साथ मिलकर अपने ही अपहरण का षड्यंत्र रचा लिया। इतना ही नहीं उसने 27 दिसम्बर की सुबह खुद ही 15 लाख की रंगदारी मांगने की चिट्ठी लिखकर अपने घरवालों को भिजवा दी। बेटे के अपहरण आैर रंगदारी की चिट्ठी मिलने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद जांच कर पुलिस ने हुए अपह्रत बीए के छात्र प्रभात आैर उसके दो दोस्तों शिवम व भूरा को गिरफ्तार कर साजिश का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि छात्र ने मां बाप की डांट से बचने के लिए अपहरण की फर्जी जानकारी दी। उसने खुद ही दो दोस्तों संग अपने अपहरण का प्लान बना लिया। जिसके खुलते ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी छात्र ने बताया कि उसे शराब के नशे में घर जाने के लिए देरी हो गई थी और उसने घरवालों की पिटाई से बचने के लिए ही षड्यंत्र रचा था।