
Baghpat News: एसपी के आदेश पर हुई परीक्षा | Image Source - Social Media 'X'
Baghpat police exam cheating viral video: बागपत जिले में पुलिस विभाग ने अपने अधिकारियों की पोस्टिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता और योग्यता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नई पहल की। थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी के पदों के लिए पुलिसकर्मियों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें दारोगा और इंस्पेक्टर दोनों के आईक्यू और बौद्धिक स्तर को परखा गया। यह पहल सीधे तौर पर एसपी बागपत की सोच का परिणाम थी, जो यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि केवल योग्य अधिकारी ही महत्वपूर्ण पदों पर तैनात हों।
हालांकि यह पहल सराहनीय थी, लेकिन परीक्षा के दौरान एक हैरान करने वाला दृश्य सामने आया। जहां, एक कोतवाल को नकल करते हुए वीडियो में कैद किया गया, जिसमें वह पर्ची पर लिखे उत्तर देखकर अपनी उत्तर पुस्तिका भर रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गया। इस घटना ने न केवल परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए बल्कि पुलिस विभाग की छवि को भी धूमिल किया।
लोगों के बीच यह सवाल उठने लगा कि यदि कानून के रखवाले ही अनुशासन और ईमानदारी की मिसाल पेश नहीं करेंगे, तो जनता का भरोसा कैसे कायम रहेगा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने इस चर्चा को और तेज कर दिया। विशेषज्ञों का मानना है कि पुलिस विभाग को ऐसी घटनाओं पर गंभीरता से विचार करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी परिस्थिति दोबारा न बने।
पुलिस प्रमुख की यह पहल स्पष्ट रूप से यह संदेश देती है कि पोस्टिंग में पारदर्शिता और योग्यता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। मगर इस घटना ने साबित कर दिया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखना हर अधिकारी की जिम्मेदारी है। विशेषज्ञ सुझाव दे रहे हैं कि भविष्य में ऐसी परीक्षाओं में कड़ी निगरानी और सख्ती से नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा और जनता का विश्वास दोनों सुरक्षित रहें।
Published on:
09 Sept 2025 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
