
PC: 'X'
बागपत ट्रेन मर्डर केस: पैसेंजर ट्रेन में सीट को लेकर हुए विवाद में बुरी तरह पिटाई के कारण युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सहारनपुर से गाजियाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन में यात्रा कर रहा था। ट्रेन जब फखरपुर स्टेशन के पास पहुंची, तभी सीट को लेकर उसका दूसरे यात्री से विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि गुस्साए यात्रियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया जिससे युवक जमीन पर गिर गया।
घटना के तुरंत बाद ट्रेन में मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने ट्रेन रोकने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी। खेकड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
बागपत पुलिस के मुताबिक एक आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में हत्या की पुष्टि हुई है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी और यात्रियों के बयानों के आधार पर बाकी हमलावरों की पहचान की जा रही है।
घटना के बाद रेलवे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर है। किसी भी कोच में सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं थे, जिससे यह हिंसक घटना हुई। जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
Updated on:
21 Jun 2025 08:35 pm
Published on:
21 Jun 2025 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
