9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बागपत ट्रेन मर्डर केस: सीट विवाद में युवक की हत्या, ट्रेन में चलते रहे लात-घूंसे, वीडियो बनाते रहे लोग

सहारनपुर-गाजियाबाद पैसेंजर ट्रेन में सीट को लेकर हुए विवाद ने मंगलवार को एक युवक की जान ले ली। यह घटना खेकड़ा थाना क्षेत्र के फखरपुर स्टेशन के पास हुई, जहां चलती ट्रेन में युवक की बुरी तरह पिटाई की गई।

2 min read
Google source verification
bagpat train murder

PC: 'X'

बागपत ट्रेन मर्डर केस: पैसेंजर ट्रेन में सीट को लेकर हुए विवाद में बुरी तरह पिटाई के कारण युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है।

सीट को लेकर शुरू हुआ विवाद

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सहारनपुर से गाजियाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन में यात्रा कर रहा था। ट्रेन जब फखरपुर स्टेशन के पास पहुंची, तभी सीट को लेकर उसका दूसरे यात्री से विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि गुस्साए यात्रियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया जिससे युवक जमीन पर गिर गया।

यह भी पढ़ें: संपूर्ण समाधान दिवस पर कैंडी क्रश खेलते दिखे DIOS साहब, डीएम-एसपी की मौजूदगी में खेल रहे थे ‘गेम’

घटनास्थल पर अफरा-तफरी

घटना के तुरंत बाद ट्रेन में मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने ट्रेन रोकने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी। खेकड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

आरोपी की हुई गिरफ्तारी

बागपत पुलिस के मुताबिक एक आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में हत्या की पुष्टि हुई है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी और यात्रियों के बयानों के आधार पर बाकी हमलावरों की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें: औरैया में गरजे शिवपाल सिंह यादव, 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का किया दावा

घटना के बाद रेलवे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर है। किसी भी कोच में सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं थे, जिससे यह हिंसक घटना हुई। जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।