25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभियान: यूपी के इस जिले का पानी नहीं है पीने लायक- देखें वीडियो

प्रदूषण विभाग की इजाजत के बिना ही बागपत में 100 से अधिक ऐसी फैक्ट्रियां संचालित की जा रही हैं

2 min read
Google source verification
Baghpat

अभियान: यूपी के इस जिले का पानी नहीं है पीने लायक- देखें वीडियो

बागपत। जनपद में प्रदूषण विभाग की लापरवाही से एक बार फिर खतरे की घंटी बज गई है। प्रदूषण विभाग की इजाजत के बिना ही जनपद में 100 से अधिक ऐसी फैक्ट्रियां संचालित की जा रही हैं, जिनसे जल प्रदूषण हो रहा है। एसडीएम खेकड़ा और बागपत द्वारा लिखित में देने के बाद भी प्रदूषण विभाग कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। विभाग कर्मचारियों की कमी का रोना रोकर अपनी जिम्मेदारी से बचता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें:इस भाजपा सांसद के फूफा कमलनाथ बनेंगे मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री!

एनजीटी जारी कर चुका है आदेश

दरअसल, एनजीटी द्वारा बागपत में वायु और जल प्रदूषण को लेकर पहले ही आदेश जारी हो चुके हैं। ऐसी फैक्ट्रियों को बंद करने के लिए एनजीटी ने सख्त निर्देश दिए हैं, जिनसे जल प्रदूषण और वायु प्रदूषण हो रहा है। ऐसी किसी भी फैक्ट्री को जनपद में चलने की इजाजत एनजीटी नहीं देना चाहता। इसको लेकर डीएम बागपत को निर्देशित किया जा चुका है कि भड़क गांव की 87 ऐसी फैक्ट्रियों को बिल्कुल बंद कर दिया जाए, जिनसे जल प्रदूषण हो रहा है। इनका संचालन जनहित में ठीक नही है। इसके साथ ही एनजीटी ने इन फैक्ट्रियों पर 50 लाख से अधिक का जुर्माना भी लगाया है। इसके बावजूद अभी तक ना तो फैक्ट्रियों से जुर्माना वसूला गया है और ना ही इनको सीज किया गया है।

यह भी पढ़ें: पत्‍नी ने शराब पिलाकर काट दिया पति का गला और पहुंच गई कोतवाली, मामला जानकर पुलिस भी रह गई दंग

प्रदूषण बोर्ड से नहीं मिला प्रमाणपत्र

इतना ही नहीं बागपत और खेकड़ा तहसील में 100 से अधिक ऐसी फैक्ट्रियां लगाई गई हैं, जो कपड़े रंगाई का कार्य कर रही हैं। दिल्ली और शाहदरा से स्थानांतरण होकर आई ये फैक्ट्रियां बागपत में बड़े पैमाने पर जल प्रदूषण का कारण बनी हुई हैं। बताया जा रहा है क‍ि इनके पास न तो जल प्रदूषण बोर्ड से ही प्रमाणपत्र मिला हुआ है और न ही जिला प्रशासन के पास इनका कोई लेखाजोखा है। हाल ही में एसडीएम खेकड़ा पुलकित गर्ग ने प्रदूषण कर रही एक फैक्ट्री को सीज किया था। इस पर कार्रवई के लिए प्रदूषण विभाग को भी लिखा गया था लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। ताजा मामला नूरपुर गांव का है, जहां जल प्रदूषण कर रही एक फैक्ट्री पर एसडीएम और तहसीलदार ने छापेमारी की थी। एसडीएम के आदेश के बाद भी प्रदूषण विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर सका है।

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में हुआ 'मिर्जापुर' का सीन और बीएसएफ जवान के बेटे की हो गई मौत- देखें वीडियो

प्रदूषण विभाग के पास स्‍टाफ की कमी

इस बारे में एसडीएम खेकड़ा पुलकित गर्ग का कहना है कि उनके द्वारा तो कार्रवाई कर दी जाती है लेकिन इसकी जिम्मेदारी प्रदूषण विभाग की है, जो अपना कार्य ईमानदारी से नहीं कर पा रहा है। वहीं, प्रदूषण विभाग के जेई एसपी सिंह का कहना है कि उनके पास स्टाफ की कमी है। वह जल्द की बागपत पहुंचकर ऐसी फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा में मृतक के घरवालों ने सीएम योगी को दिया अल्टीमेटम, इस बात पर दे दी विधानसभा के बाहर आत्मदाह की चेतावनी

87 फैक्ट्रियां कर रही जल प्रदूषण

प्रदूषण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बागपत में 87 फैक्ट्रियां जल प्रदूषण कर रही हैं। इन पर जुर्माना लगाया जा चुका है। वहीं, इस प्रदूषण के कारा जिले के करीब 57 गांव प्रभावित हैं।