25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baghpat: रिटायरमेंट के बाद हाथी पर बैठाकर पूरे शहर में घुमाया गया इस अधिकारी को

Hihlights Baraut तहसील में तैनात थे रामबीर सिंह बड़ौत के ग्राम्य विकास संस्थान में हुआ समारोह विदाई समारोह के दौरान कई जगह की पुष्‍पवर्षा

less than 1 minute read
Google source verification
img-20200229-wa0033.jpg

बागपत। जनपद में पशुपालन विभाग में लंबे समय से सेवा देने वाले पशुधन प्रसार अधिकारी के सेवानिवृत्त (Retirement) होने के बाद उनका शानदार विदाई समारोह आयोजित किया गया। हाथी पर बैठा कर उन्हें पूरे शहर में घुमाया गया। उन्हें सम्मानित करने के दौरान मौजूद अधिकारी व कर्मचारी भावुक हो गए।

यह भी पढें:Corona से सहमा मेरठ का शू व्यापार, आसमान पर पहुंचे जूते के दाम

पशुधन प्रसार अधिकारी के पद पर थे तैनात

दरअसल, बागपत (Baghpat) जनपद की बड़ौत (Baraut) तहसील में तैनात पशुधन प्रसार अधिकारी रामबीर सिंह 35 साल तक विभाग व क्षेत्र में अपनी सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त हो गए। बड़ौत के ग्राम्य विकास संस्थान में शनिवार (Saturday) को उनका विदाई समारोह पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के सौजन्य से आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें:शामली में पीएसी कैंप का शिलान्यास नहीं कर पाए मुख्यमंत्री

खुद भी हुए भावुक

इससे पहले उनका हाथी पर एक नायक की भांति जुलूस निकाला गया। शोभायात्रा की तरह उन्हें हाथी पर बैठा शहर में घुमाया गया। जगह-जगह उन पर पुष्पवर्षा की गई। यह देख वह खुद भी भावुक हो गए। विदाई कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारियों द्वारा रामबीर सिंह को शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान रामबीर सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया।