
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद यूपी से लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बागपत के बीजेपी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री और जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने बिलावल भुट्टो का सिर कलम करने वाले को दो करोड़ रुपए देने का ऐलान कर दिया है।
शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ता पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ प्रदर्शन करने बागपत कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। इस दौरान मनुपाल बंसल ने कहा, "मैं ऐलान करता हूं कि जो भी पाक मंत्री बिलावल भुट्टो का सर धड़ से अलग करेगा, उसे मैं 2 करोड़ का इनाम दूंगा।"
अपने बयान पर कायम हूं: मनुपाल बसंल
ऐलान के बाद बंसल ने कहा, "मैंने यह बयान दिया है और इस पर कायम हूं। अगर वे हमारे प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी बातें कह रहे हैं, तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमें अपने प्रधानमंत्री से बहुत लगाव है। हमें प्रधानमंत्री के लिए कुछ भी करना पड़े, तो हम पीछे नहीं हटेंगे।”
रवि किशन ने कहा- बिलावल बौखला गए हैं
गोरखपुर से लोकसभा सांसद रवि किशन ने बिलावल के बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा, "पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र बयान बौखलाहट का परिणाम है। आतंकवाद को पालकर बर्बादी और बारूद की ढेर पर सो रहा है पूरा पाकिस्तान।"
भुट्टो ने पीएम मोदी पर की है ये टिप्पणी
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो ने भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ अशोभनीय टिपण्णी की है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को लेकर पाकिस्तान पर एक टिप्पणी की थी। उसका जवाब देते हुए बिलावल ने कहा, 'मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन 'गुजरात का कसाई' अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है।'
Published on:
18 Dec 2022 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
