30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे का चालान कटने पर ट्रैफिक पुलिस से उलझे बीजेपी नेता, बीच सड़क पर किया हंगामा

बीजेपी नेता और ट्रैफिक पुलिस के बीच गहमा-गहमी बेटे का चालान काटने पर ट्रैफिक पुलिस पर भड़के बीजेपी नेता बीच सड़क पर बाप बेटे ने जमकर किया हंगामा

2 min read
Google source verification
bagpat.jpg

बागपत। सरकार ने यातायात को के नियमों को और कड़े कर दिए हैं, जिसके बाद से ट्रैफिक पुलिस भी काफी मुस्तैद हो गए हैं। लेकिन एक यातायात पुलिस हेड कॉन्सटेबल को ड्यूटी निभाना भारी पड़ गया। दरअसल बीजेपी नेता के बेटे के चालान काटने पर बाप बेटे ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस और बीजेपी नेता के बची काफी नोक-झोंक भी हुई।

दरअसल मामला बागपत के बड़ौत रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास का है, जहां भाजपा के जिलामंत्री सतपाल उपाध्याय का बेटा विशाल बीबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है और पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचा था। इस बीच यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल इंद्रराज ने उससे लाइसेंस चेक करने के लिए मांगा। जिस पर उसे खुद को बीजेपी नेता का बेटा बताया। इस पर हेड कांस्टेबल ने हेलमेट और लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाने पर चालान काट दिया। इस पर बीजेपी नेता के बेटे नें पहले तो पिता की हैकड़ी दिखाई। इस पर भी जब बात नहीं बनी तो उसने पिता को फोन करके बुला लिया।

ये भी पढ़ें : बेटी की सहेली नहा रही थी बाथरुम में, तभी अंदर घुस कर पिता करने लगा…

बेटे के फोन पर पहुंचे पिता ने पहुंचते ही हंगामा करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं सत्ता के नशे में चूर बजेपी नेता ने ट्रैफिक पुलिस पर मारपीट और रिश्वत मांगने का आरोप लगाने लगे। देखते ही देखते सड़क पर भारी जाम लग गया और लोग भी इकठ्ठा हो गए। लेकिन फिर हेड कॉन्सटेबल ने बेजेपी नेता के आगे नहीं झुका। जहां एक ओर भाजपा नेता पुलिस को रिश्वत न देने पर उनके बेटे का चालान काटने का आरोप लगाया, वहीं हेड कांस्टेबल का कहना था कि उसने नियमानुसार छात्र का एक हजार रुपये का ई-चालान काटा था। उसपर रिश्वत मांगने का लगाया गया आरोप निराधार है।काफी गहमा-गहमी के बाद मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने जाम खुलवाया।

ये भी पढ़ें : VIDEO: अचानक मुजफ्फरनगर गए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह फिर पहुंचे अस्पताल, नेताओं ने बोलने से किया इनकार

Story Loader