
बागपत। सरकार ने यातायात को के नियमों को और कड़े कर दिए हैं, जिसके बाद से ट्रैफिक पुलिस भी काफी मुस्तैद हो गए हैं। लेकिन एक यातायात पुलिस हेड कॉन्सटेबल को ड्यूटी निभाना भारी पड़ गया। दरअसल बीजेपी नेता के बेटे के चालान काटने पर बाप बेटे ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस और बीजेपी नेता के बची काफी नोक-झोंक भी हुई।
दरअसल मामला बागपत के बड़ौत रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास का है, जहां भाजपा के जिलामंत्री सतपाल उपाध्याय का बेटा विशाल बीबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है और पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचा था। इस बीच यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल इंद्रराज ने उससे लाइसेंस चेक करने के लिए मांगा। जिस पर उसे खुद को बीजेपी नेता का बेटा बताया। इस पर हेड कांस्टेबल ने हेलमेट और लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाने पर चालान काट दिया। इस पर बीजेपी नेता के बेटे नें पहले तो पिता की हैकड़ी दिखाई। इस पर भी जब बात नहीं बनी तो उसने पिता को फोन करके बुला लिया।
बेटे के फोन पर पहुंचे पिता ने पहुंचते ही हंगामा करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं सत्ता के नशे में चूर बजेपी नेता ने ट्रैफिक पुलिस पर मारपीट और रिश्वत मांगने का आरोप लगाने लगे। देखते ही देखते सड़क पर भारी जाम लग गया और लोग भी इकठ्ठा हो गए। लेकिन फिर हेड कॉन्सटेबल ने बेजेपी नेता के आगे नहीं झुका। जहां एक ओर भाजपा नेता पुलिस को रिश्वत न देने पर उनके बेटे का चालान काटने का आरोप लगाया, वहीं हेड कांस्टेबल का कहना था कि उसने नियमानुसार छात्र का एक हजार रुपये का ई-चालान काटा था। उसपर रिश्वत मांगने का लगाया गया आरोप निराधार है।काफी गहमा-गहमी के बाद मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने जाम खुलवाया।
Updated on:
23 Aug 2019 12:12 pm
Published on:
23 Aug 2019 12:11 pm

बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
