25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार के इस फैसले के विरोध में उतरी भाकियू, कहा- बर्बाद हो जाएंगे 15 करोड़ परिवार

Highlights- विदेशी दूध मंगाने के समझौते के विरोध में उतरी भाकियू- राकेश टिकैत बोले- बर्बाद हो जाएंगे 15 करोड़ से अधिक परिवार- समझौता करने पर दी देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

2 min read
Google source verification

बागपत

image

lokesh verma

Oct 24, 2019

modi.jpg

बागपत. भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशिया से दूध व फल देश में मंगवाने के लिए समझौता कर रहे है और यह समझौता चार नवंबर को होगा। यदि एशिया के देशों से यह समझौता हो गया तो देश के 15 करोड़ से अधिक परिवार बर्बाद हो जाएंगे। वह यहां के लोगों के साथ यह अन्याय नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि यदि समझौता होता है तो देशभर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से गन्ना का मूल्य 450 रुपये घोषित करने की मांग की, ताकि किसानों को फसल का वाजिब दाम मिल सके।

यह भी पढ़ें- Diwali पर जगमगाया यूपी का हाईटेक शहर, योगी के मंत्री ने किया शुभारंभ

दिल्ली रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि एशिया के देशों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूध व फल मंगवाने के लिए समझौता करने जा रहे है, जो देश की जनता का उत्पीड़न करना है। एशिया से दूध बीस रुपये किलो आएगा और इससे 15 करोड़ परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने पशुपालकों को दूध बेचने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा है, जो पूरी तरह से गलत है। यदि ऐसा होता है तो यहां भुखमरी फैल जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही जमीन को ठेके पर देने के लिए एग्रीमेंट करने जा रही है और वह इसका भी विरोध करेंगे। यदि जमीन का एग्रीमेंट हो गया तो वह बंजर हो जाएगी। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार से किसानों को गेहूं, चावल व गन्ने का उचित दाम देने की मांग की है, ताकि किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना करना न पड़े। वहीं उन्होंने कहा कि कोल्हू को उत्तराखंड की तरह बिजली फ्री दी जाए, ताकि यहां इनका रोजगार बढ़ सकें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर, विजयपाल, इंद्रपाल, हिम्मत सिंह, प्रदीप गुर्जर, चमन सिंह, राजेन्द्र सिंह, सज्जन गुर्जर, कृष्णपाल सिंह, महेन्द्र, महाराज सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Video: Meerut और Muzaffarnagar के बाद Shamli में वकील को गोलियों से भूना