
accident
बागपत। जनपद में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब दिल्ली यमुनोत्री हाइवे के पास एक गुब्बारों में हवा भर रहे गैस सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हो गया। जिसकी चपेट में आने से गुब्बारे वाले समेत चार लोग घायल हो गए। जिनमें से एक की हालत की गंभीरता को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
दरअसल, मामला कोतवाली बागपत इलाके का है, जहां दिल्ली यमुनोत्री हाइवे के पास दिल्ली बस स्टैंड के पास एक गुब्बारे बेचने वाला शख्स मनोहर गुब्बारे में गैस भर रहा था। तभी अचानक से गैस के सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हो गया।धमाका इतना तेज था कि गुब्बारे वाला मनोहर उसकी चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल गया।
जबकि वहीं बस स्टैंड पर खड़े तीन छात्र भी ब्लास्ट की चपेट में आ गए। इसके साथ ही आसपास मौजूद लोगों मे भगदड़ मच गई और आफरा-तफरी का माहौल हो गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर हादसे की जांच में जुटी है।
Published on:
26 Dec 2018 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
