
DEMO
बागपत। घर में एक साथ रहकर बड़े हुए एक कलयुगी भाई ने जमीन के टुकड़े के लिए अपने ही सगे भाई की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी हत्या के बाद खुद ही इसकी शिकायत करने थाने पहुंचा गया। मामला रमाला थाना क्षेत्र का है। जहां घर में सो रहे अधेड़ व्यक्ति की हत्या उसके ही भाई और भतीजे ने ही बलकटी व इंजन की हत्थी से पीट-पीटकर कर दी। इसके बाद खुद ही हत्या की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि शिकायत देने वाले भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर भाई की हत्या की है। पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी भाई और भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
देर रात सोते समय भाई पर किया था हमला
जानकारी के अनुसार, 1 नवंबर की रात 50 वर्षीय सोमवीर पुत्र कालूराम अपने खेत में सो रहा था। इसी दौरान उसके भाई और भतीजे ने मिलकर उसकी पीटने के बाद गला रेतकर हत्या कर दी। इसका पता परिवार अगले दिन लगा। जिसके बाद मृतक के आरोपी भाई ओमवीर ने पुलिस को शिकायत दी कि किसी ने उसके भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने आरोपी भाई और भतीजे को कर लिया गिरफ्तार
थाना पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर मुकदमें में वादी मृतक के भाई ओमवीर, मोहित पुत्र ओमवीर निवासी बराल को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बल्कटी व इंजन की हत्थी बरामद की। पकड़े गए आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक सोमवीर अपने हिस्से की जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बटाई पर देना चाहता था एवं संयुक्त सिडिकेंट बैक शाखा बराल से अपने हिस्से के पैसे निकालना चाहता था। उन्होनें सोमवीर को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना। इस पर उन्होनें सोमवीर की हत्या की योजना बनाई और सोते हुए सोमवीर को ओमवीर व मोहित ने मिलकर बलकटी व इंजन की हत्थी से उसके सिर मे वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Published on:
19 Nov 2019 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
