19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक ने पुलिस को दी भाई की हत्या की शिकायत, जांच में हुआ ऐसा खुलासा दंग रह गया पूरा गांव

Highlights जमीन और खाते के रुपयों को लेकर चल रहा था विवाद बेटे संग मिलकर पहले की भाई की हत्या और फिर दी शिकायत पुलिस ने किया खुलासा तो हैरान रह गये सभी लोग

2 min read
Google source verification

बागपत

image

Nitin Sharma

Nov 19, 2019

DEMO.jpg

DEMO

बागपत। घर में एक साथ रहकर बड़े हुए एक कलयुगी भाई ने जमीन के टुकड़े के लिए अपने ही सगे भाई की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी हत्या के बाद खुद ही इसकी शिकायत करने थाने पहुंचा गया। मामला रमाला थाना क्षेत्र का है। जहां घर में सो रहे अधेड़ व्यक्ति की हत्या उसके ही भाई और भतीजे ने ही बलकटी व इंजन की हत्थी से पीट-पीटकर कर दी। इसके बाद खुद ही हत्या की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि शिकायत देने वाले भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर भाई की हत्या की है। पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी भाई और भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जामा मस्जिद के शाही इमाम पर भड़के देवबंदी आलिम कह दी यह बड़ी बात- देखें वीडियाे

देर रात सोते समय भाई पर किया था हमला

जानकारी के अनुसार, 1 नवंबर की रात 50 वर्षीय सोमवीर पुत्र कालूराम अपने खेत में सो रहा था। इसी दौरान उसके भाई और भतीजे ने मिलकर उसकी पीटने के बाद गला रेतकर हत्या कर दी। इसका पता परिवार अगले दिन लगा। जिसके बाद मृतक के आरोपी भाई ओमवीर ने पुलिस को शिकायत दी कि किसी ने उसके भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

Home guard Salary Scam: होमगार्ड ऑफिस में आग के बाद SSP ने दर्ज कराई FIR, 3 संदिग्धों को हिरासत में भेजा- देखें वीडियो

पुलिस ने आरोपी भाई और भतीजे को कर लिया गिरफ्तार

थाना पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर मुकदमें में वादी मृतक के भाई ओमवीर, मोहित पुत्र ओमवीर निवासी बराल को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बल्कटी व इंजन की हत्थी बरामद की। पकड़े गए आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक सोमवीर अपने हिस्से की जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बटाई पर देना चाहता था एवं संयुक्त सिडिकेंट बैक शाखा बराल से अपने हिस्से के पैसे निकालना चाहता था। उन्होनें सोमवीर को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना। इस पर उन्होनें सोमवीर की हत्या की योजना बनाई और सोते हुए सोमवीर को ओमवीर व मोहित ने मिलकर बलकटी व इंजन की हत्थी से उसके सिर मे वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।