14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस जिले में आएंगे सीएम योगी, लोगों को देंगे बड़ी सौगात, देखें वीडियो

Highlights: -मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर गन्ना मंत्री सुरेश राणा बागपत पहुंचे -उन्होंने मिल परिसर में चल रही तैयारियों का जायजा लिया -इस दौरान उन्होंने बागपत के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से भी वार्ता की

less than 1 minute read
Google source verification
CM yogi

CM yogi

बागपत। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही बागपत आएंगे। इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं माना जा रहा है कि सीएम योगी किसानों को बड़ी सौगात दे सकते हैं। दरअसल, बागपत की रमाला शुगर मिल के विस्तारीकरण के बाद चीनी मिल का लोकार्पण करने के लिए सीएम योगी जनपद में आएंगे।

यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद बोले- गरीबों के लिए आएे हैं बैंक, इनका पूरा लाभ उठाएं, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सूबे के गन्ना मंत्री सुरेश राणा बागपत पहुंचे और मिल परिसर में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बागपत के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से भी वार्ता की। मिल परिसर में ही बागपत और शामली जिले के गन्ना किसानों की एक चौपाल भी लगाई। जिसमें उन्होंने किसानों की समस्याएं भी सुनी है।

यह भी पढ़ें: इस वजह से बीजेपी विधायक इंस्पेक्टर पर भड़के, कहा- नौकरी नहीं कर सकते, इस्तीफा देकर जाओ'

मंत्री ने इस दौरान प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि मोदी और योगी सरकार ही गन्ना किसानों की सबसे बड़ी हितेषी है। उन्होंने कहा कि किसानों के गन्ना भुगतान नही दिए जाने पर चीनी मिलों पर शिकंजा कसते हुए भुगतान कराया गया और जल्द ही किसानों का बकाया गन्ना भुगतान भी कराए जाने की बात कही।