
सांप्रदायिक हिंसा की आग में झुलसा यूपी का यह शहर, फायरिंग में आधा दर्जन घायल, फोर्स तैनात
बागपत. केतीपुरा मौहल्ले में दो सम्प्रदायों के बीच मालूली विवाद ने संघर्ष का रूप धारण कर लिया। दुकान पर लेन-देन को लेकर हुए झगड़े के कारण एक पक्ष ने दुसरे पक्ष की दुकान पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया और जमकर फायरिंग की। इसके बाद दो लोगों की लड़ाई दो पक्षों के संघर्ष में तब्दील हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष में जमकर पथराव हुआ। इस दौरान दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों के घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने एक दुसरे के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है। स्थति की गंभीरता को देखते हुए एसपी चार थानों के फोर्स लेकर मौके पर पहुेंच गये और स्थति पर काबू पाया। फिलहाल, स्थति शांतिपूर्ण बनी हुई है। पुलिस बल तैनात कर खुद एसपी बागपत मौके पर जांच में जुटे हैं।
प्रत्क्ष दर्शीयों की माने तो दो दिन पुर्व कैतीपुरा मोहल्ले में इमरान नाम के एक युवक को चोरी करते पकड़ा गया था, जिसको कुछ युवकें ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी थी, लेकिन नगर के लोगों द्वारा माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया गया। इमरान कैतीपुरा मौहल्ले पर सोमवार को दुकान से कुछ सामान ले रहा था, जिसको लेकर दुकानदार और इमरान के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान दुकानदार ने इमरान को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद इमरान अपने साथ कुछ और युवकों को लेकर दुकान पर पहुंचा और दुकानदार के साथ मारपीट शुरू कर दी। दुकान के साथ मारपिटाई होता देख उसके परिजन आ गये और इमरान, चांद और दुकानदार लक्षमण पक्ष के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इसी बीच कसाई मोहल्ले से सैकड़ों की संख्या में युवक दुकान की ओर फायरिंग करते हुए आ गये। उनको आता देख लक्षमण पक्ष भाग खड़ा हुआ। आरोप है कि इस दौरान बवाालियों ने दुकान पर रखा सारा सामान तहसनहस कर दिया और कुछ सामाान उठाकर ले गये, जिसके बाद दोनों पक्षों में 20 मिनट तक पथराव चलता रहा। पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो पुलिस कप्तान चार थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुेंचे। बताया जाता है कि भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव किया। पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी। इसके बाद पुलिस ने हलका बल प्रयोग किया तो लोग भाग गए।
पुलिस ने मौके से दस खोके बरामद किये हैं, जबकि दोनों पक्ष के छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रह है। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया गया है। समाचार खिले जाने तक स्थति शांतिपूर्ण बनी हुई थी। दोनों पक्षों ने एक दुसरे के खिलाफ शिकायत की है। इमरान पक्ष का कहना है कि गुड़ की बोगी पर गुड़ खरीदने को लेकर झगड़ा हुआ था। उनके कई लोगों के साथ मारपीट की गयी है। पुलिस कप्तान शैलेश कुमार का कहना है कि मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। पुछताछ के लिए कुछ लोगों को बूलाया गया है। दोनों पक्ष ने अभी तक तहरीर नहीं दी है। उन्होंने कहा कि फायरिंग और पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है। इसके बद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
24 Dec 2018 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
