
बागपत। जिस जेल के अंदर कुछ समय पहले ही गोलियों से भूनकर डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या की गई थी। उसी जेल में कैदी तक वाईफाई पहुंचाने वाले को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने मुलाकात के दौरान जेल में बंद हत्यारोपी को सामान में छिपाकर करीब तीन माह पूर्व वाई-फाई डिवाइस दी थी। इसका खुलासा 3 अगस्त को जेल में औचक निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त व आईजी के द्वारा जांच करने में हुआ। इसके बाद मंडलायुक्त व आईजी के निर्देश पर एसपी ने इस प्रकरण की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में लगी है।
क्राइम ब्रांच ने दबोचा आरोपी, ऐसे पहुंचाया था WI-FI
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जेल में वाईफाई डिवाइस भेजने वाले को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के गंगाविहार निवासी प्रमोद का मामा अपने एक अन्य साथी के साथ हत्या के के आरोप में जेल में बंद है। उस पर गांव नवादा में एक नलकूप ऑपरेटर की हत्या करने का आरोप है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह जेल में मामा की मिलाई करने के लिए जाता था। मामा के कहने पर उसने वाईफाई डिवाइस उपलब्ध कराया था। उसने बताया कि करीब तीन माह पूर्व वह मामा की मिलाई करने गया था। मुलाकात के दौरान उसने सामान में छिपाकर डिवाइस मामा को दे दी थी।
राज्य के विरूद्ध षडय़ंत्र रचने का आरोप
कोतवाली प्रभारी के अनुसार जेल में वाईफाई डिवाइस पहुंचाना एक गंभीर अपराध है। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 70(1) के अलावा राज्य के विरूद्ध षडय़ंत्र रचने की धारा 120 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। धारा 120 ए में आजीवन कारावास तक का प्रावधान है।
Published on:
11 Sept 2019 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
