23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुन्ना बजरंगी की जिस जेल में हुई हत्या, उसी में हत्यारोपी के पास मिली ऐसी चीज, Crime Branch ने किया बड़ा खुलासा

Highlights कमिश्नर और आईजी द्वारा औचक छापेमारी में खुला था राज क्राइम ब्रांच हत्यारोपी को वाई फाई पहुंचाने वाले को किया गिरफ्तार तीन महीने पहले आरोपी हत्यारोपी तक ऐसे पहुंचाया था वाईफाई आरोपी को हो सकती आजीवन कारावास तक की सजा

2 min read
Google source verification

बागपत

image

Nitin Sharma

Sep 11, 2019

jail.jpg

बागपत। जिस जेल के अंदर कुछ समय पहले ही गोलियों से भूनकर डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या की गई थी। उसी जेल में कैदी तक वाईफाई पहुंचाने वाले को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने मुलाकात के दौरान जेल में बंद हत्यारोपी को सामान में छिपाकर करीब तीन माह पूर्व वाई-फाई डिवाइस दी थी। इसका खुलासा 3 अगस्त को जेल में औचक निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त व आईजी के द्वारा जांच करने में हुआ। इसके बाद मंडलायुक्त व आईजी के निर्देश पर एसपी ने इस प्रकरण की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में लगी है।

शादी के बाद पति ने पत्नी से की ऐसी मांग, पूरी न करने पर बदसूरत कहकर दिया तीन तलाक- देखें वीडियाे

क्राइम ब्रांच ने दबोचा आरोपी, ऐसे पहुंचाया था WI-FI

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जेल में वाईफाई डिवाइस भेजने वाले को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के गंगाविहार निवासी प्रमोद का मामा अपने एक अन्य साथी के साथ हत्या के के आरोप में जेल में बंद है। उस पर गांव नवादा में एक नलकूप ऑपरेटर की हत्या करने का आरोप है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह जेल में मामा की मिलाई करने के लिए जाता था। मामा के कहने पर उसने वाईफाई डिवाइस उपलब्ध कराया था। उसने बताया कि करीब तीन माह पूर्व वह मामा की मिलाई करने गया था। मुलाकात के दौरान उसने सामान में छिपाकर डिवाइस मामा को दे दी थी।

Big News: ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर हुई इंजीनियर की मौत, तीन दिन बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ हुई ये बड़ी कार्रवाई- देखें वीडियो

राज्य के विरूद्ध षडय़ंत्र रचने का आरोप

कोतवाली प्रभारी के अनुसार जेल में वाईफाई डिवाइस पहुंचाना एक गंभीर अपराध है। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 70(1) के अलावा राज्य के विरूद्ध षडय़ंत्र रचने की धारा 120 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। धारा 120 ए में आजीवन कारावास तक का प्रावधान है।