
बागपत. रंगदारी देने से मना करने पर शुक्रवार को दोपहर एसपी ऑफिस के ठीक सामने बदमाशों ने एक दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए हजारों रुपये की नकदी लूट ली। आरोप है कि बदमाशों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की और दुकानदार को धमकी दी कि यदि भविष्य में रंगदारी ने देने मना किया तो उसे जान से मार दिया जाएगा। इस दौरान मौके पर काफी लोगा जमा हो गए। शोर शराबा सुनकर एसपी कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मी भी वहां पहुंच गए और एक बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया। इस संबंध में दुकानदार ने दो लोगों को नामजद करते हुए पांच लोगों के विरूद्ध कोतवाली में तहरीर दी है।
पुलिस आरोपियों तलाश करने में लगी है। एसपी ऑफिस के सामने स्थित त्यागी मार्केट में राकेश पुत्र विजयपाल निवासी कोर्ट रोड बागपत की प्रणामी मोबाइल रिपेयर के नाम से दुकान है। दुकानदार का आरोप है कि नगर के मौहल्ला अर्जुनपुरम निवासी एक युवक उससे पांच हजार रुपये प्रति माह रंगदारी मांग रहा था। आरोप है कि रंगदारी देने से मना करने पर शुक्रवार को दोपहर वह अपने चारअन्य साथियों के साथ दुकान पर आया । उन सबके हाथों में डंड़े व हॉकी थे। आते ही उन्होंने उसके साथ गाली गलौच करते दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी और मारपीट करते हुए दुकान से 17 हजार 8 सौ रुपये लूट ले गए और धमकी दी कि यदि बागपत में दुकान करनी है तो उन्हें पांच हजार रुपये प्रति माह देने पड़ेगेऔर यदि पांच हजार रुपये प्रति माह नहीं दिए तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
शोर शराबा सुनकर वहां पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस आफिस में तैनात कई पुलिस कर्मी भी मौके परपहुंच गए। पुलिस कर्मियों ने एक आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। दुकानदार ने इस संबंध में कोतवाली में दो लोगों को नामजद करते हुए पांच लोगों के विरूद्ध तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
23 Nov 2019 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
