
बागपत। भारत सरकार के आदेश पर ओरियंटल बैंक ऑफ कार्मस के तत्वावधान में बसंत गार्डन में दो दिवसीय मेला का शुक्रवार को समापन किया गया। इस दौरान मेले में पहुंचे सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए इन बैंकों को हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए उनके पास तक लायी है।
बैंक मेले में दूसरे दिन पहुंचे सांसद सत्यपाल सिह ने कहा कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के द्वारा एक पहल की गयी है। जिसमें बैंक ग्राहको के घर जा रहे हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा सके। सभी को घर देना मूलभूत सुविधाएं देने का निर्णय सरकार के द्वारा किया गया है। सरकार का कहना है कि सभी बैंक गरीबों के लिए खोले गये हैं। जिससे गरीब लोग भी बैंक से लोन लेकर अपने पैरों पर खड़े हो सकें और अपना काम कर सकें।
बता दें कि बागपत में बैंकों द्वारा एक मेला आयोजित किया गया। जिसमें सभी बैंकों द्वारा एक दिन में 600 से ज्यादा खाते खोले गये। कार्यक्रम के दूसरे दिन सांसद सत्यपाल सिंह कार्यक्रम में पहुंचे और बैंकों से सभी जानकारी ली। इस दौरान बैंकों के मेले में लगी स्टालों का सांसद ने निरिक्षण किया और सभी बैंकों को गरीबों के लिए काम करने के लिए कहा। शिविर के दौरान बैंक के विभिन्न उत्पाद व सेवाओं का प्रचार व मार्केटिग की गई।
Updated on:
26 Oct 2019 03:44 pm
Published on:
26 Oct 2019 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
