6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जूते पहनकर घर में घुसना ससुर को पड़ा भारी… पोछा लगा रही बहू ने डंडों से की पिटाई

बागपत जिले में एक बहू ने ससुर की पिटाई कर दी। मामला सिर्फ बस इतना था कि बहू पोछा लगा रही थी और ससुर दनदनाता हुआ जूते पहने हुए घर में घुस आया। बस फिर क्या था बहू का पारा हाई हो गया और पिटाई कर दी।

2 min read
Google source verification

बहू ने की ससुर की पिटाई, (AI Generated image)

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बहू ने अपने ही ससुर को जबरदस्त तरीके से पीट दिया। मामला सिर्फ इतना था कि बहू घर में पोछा लगा रही थी और ससुर जूते पहने दनदनाता हुआ घर में घुसता चला आया। इस बात पर नाराज़ बहू ने आपा खो दिया और ससुर को पीटने के बाद भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने खुद फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

घटना बागपत जिले के एक मोहल्ले की है। यहां एक मैकेनिक अपने परिवार के साथ रहता है। सुबह मैकेनिक अपने बच्चे और पिता को घुमाने ले गया था। घर पर उसकी पत्नी साफ-सफाई कर रही थी। इसी दौरान मैकेनिक के पिता घर लौट आए। उनके जूतों में काफी मिट्टी लगी हुई थी, जो घर के फर्श पर फैल गई। पोछा लगाने के बाद दोबारा गंदगी देखकर बहू गुस्से से लाल हो गई। आपे से बाहर हुई महिला ने वृद्ध ससुर की डंडों से जमकर पिटाई कर दी।

यह भी पढ़ें : UP Electricity Bill 2025 : वादा 03 रुपये, झटका 13 का, अब उपभोक्ताओं को देना पड़ेगा इतना एक्स्ट्रा चार्ज

ससुर को पीटने के बाद खुद फंदे से लटकी

ससुर को पीटने के बाद बहू ने उनसे गाली-गलौज भी की और फिर अपने कमरे में चली गई। कमरे में उसने दुपट्टे से फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसी दौरान मैकेनिक अपने बच्चों के साथ घर लौटा। अपनी मां को पंखे से लटका देखकर बेटी ने शोर मचाया, जिसके बाद परिजन और आसपास के लोग तुरंत कमरे में पहुंचे। उन्होंने फंदा काटकर महिला को नीचे उतारा और आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।