
बागपत। थाना खेकड़ा शराब के नशे में दो युवकों ने पाठशाला पुलिस चौकी के सामने एक शख्स के साथ मारपीट की। आरोप है कि दो पक्षों में जमकर हथौड़ा और सरिया चली। जिसके चलते चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी भी उन्हें छुडाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच आधा घंटे तक मारपीट हुई।
जानकारी के अनुसार, दो युवक शराब पीकर पाठशाला चौकी के पास पहुंचे थे। बताया गया है किसी बात को लेकर दो पक्षों में आपस मेंं विवाद हो गया। उसी दौरान दोनों में मारपीट होने लगी। ये दोनों पास में ही वैल्डिंग की दुकान में घुस गए। यहां उन्होंने सरिया और हथौड़ा उठा लिए। उसके बाद जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों की तरफ से एक-एक युवक और मौके पर पहुंच गए। इन चारों में जमकर मारपीट हुई। उधर, चौकी पर तैनात एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा। लेकिन वह भी उन्हें छुड़ाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। जिससे उनके सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई है।
बताया गया है कि चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी ने थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। आरोप है कि थाने से पुलिस लेट पहुंची। इस दौरान पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया। मारपीट के दौरान 2 को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
18 Jan 2020 01:03 pm
Published on:
18 Jan 2020 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
