25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baghpat: पुलिस के सामने जमकर चली सरिया और हथौड़े, 2 घायल

Highlights . शराब के नशे में दो युवक पाठशाला पुलिस चौकी के सामने भिड़े. मारपीट के दौरान 2 युवकों को आई गंभीर चोटें. पुलिस के देरी से पहुंचने से भी मचा बवाल  

less than 1 minute read
Google source verification
marpet.png

बागपत। थाना खेकड़ा शराब के नशे में दो युवकों ने पाठशाला पुलिस चौकी के सामने एक शख्स के साथ मारपीट की। आरोप है कि दो पक्षों में जमकर हथौड़ा और सरिया चली। जिसके चलते चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी भी उन्हें छुडाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच आधा घंटे तक मारपीट हुई।

यह भी पढ़ें: Weather Alert: मौसम विभाग का अलर्ट, कोहरा के बाद फिर होगी तेज बारिश, 3 दिन और गिरेगा पारा

जानकारी के अनुसार, दो युवक शराब पीकर पाठशाला चौकी के पास पहुंचे थे। बताया गया है किसी बात को लेकर दो पक्षों में आपस मेंं विवाद हो गया। उसी दौरान दोनों में मारपीट होने लगी। ये दोनों पास में ही वैल्डिंग की दुकान में घुस गए। यहां उन्होंने सरिया और हथौड़ा उठा लिए। उसके बाद जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों की तरफ से एक-एक युवक और मौके पर पहुंच गए। इन चारों में जमकर मारपीट हुई। उधर, चौकी पर तैनात एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा। लेकिन वह भी उन्हें छुड़ाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। जिससे उनके सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई है।

यह भी पढ़ें: Petrol व Diesel की कीमतों में गिरावट जारी, डीजल के दाम में 60 पैसे की कटौती

बताया गया है कि चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी ने थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। आरोप है कि थाने से पुलिस लेट पहुंची। इस दौरान पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया। मारपीट के दौरान 2 को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।