27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयंत चौधरी ने अखिलेश से अनबन की खबरों के बीच तोड़ी गठबंधन पर चुप्पी, निकाय चुनाव से दूर रहने की बताई वजह

Jayant Chaudhary on RLD-SP Alliance: जयंत चौधरी के निकाय चुनाव से दूरी बना लेने के बाद लगातार इस तरह की चर्चा है कि उनकी अखिलेश यादव के साथ बहन नहीं रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jayant n bagpat

बागपत में समरसता अभियान कार्यक्रम में बात रखते सांसद जयंत चौधरी।

Jayant Chaudhary on RLD-SP Alliance: राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी ने आज, 19 मई से समरसता अभियान की शुरुआत कर दी है। शुक्रवार को जयंत चौधरी बागपत पहुंचे और कई छोटी-छोटी सभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने समाजवादी और अखिलेश यादव के सात संबंधों, निकाय चुनाव के प्रचार से दूर रहने और 2024 की संभावनाओं पर भी बात की।

गठबंधन तो है और रहेगा: जयंत
जयंत चौधरी ने सपा के साथ अनबन के सवाल पर कहा, ये बातें सिर्फ मीडिया में चल रही हैं। सपा से गठबंधन है और जारी रहेगा। ये बात सही है कि निकाय चुनाव में ठीक से तालमेल नहीं हो पाया। कुछ जगह हम मिलकर लड़े, कुछ जगह नहीं बात बनी। इससे गठबंधन पर असर नहीं पड़ रहा है, गठबंधन 2024 में जारी रहेगा। 2014 में गठबंधन के और बड़ा होने का इशारा भी उन्होंने किया।

निकाय चुनाव से कार्यकर्ताओं की वजह से दूर रहा: चौधरी जयंत
जयंत चौधरी ने इस दौरान कहा कि मैंने निकाय चुनाव प्रचार नहीं किया। ऐसा इसलिए कि कार्यकर्ता के लिए खुला मैदान छोड़ दिया जाए। वो खुद लड़े और अपनी ताकत जाने। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में रालोद को जिस तरह सफलता मिली उसका पूरा श्रेय कार्यकर्ताओं को है। निकाय चुनाव में मेरे अलावा पार्टी के दूसरे बड़े नेता भी नहीं आए लेकिन कार्यकर्ताओं ने जो करके दिखाया, वो उनकी मेहनत है।


यह भी पढ़ें: आरिफ का सारस याद है? अब कानपुर चिड़ियाघर में उसका नया कारनामा सुन लीजिए