30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहलवानों के समर्थन में RLD का ऐलान, अगर जंग लाजमी है तो फिर जंग ही सही…

Jayant Chaudhary Rally in Wrestlers Support: हरियाणा के मुंडलाना में जयंत की रैली में सत्यपाल मलिक और आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर भी पहुंचे।

2 min read
Google source verification
mundlana panchayat

पंचायत में जयंत चौधरी के साथ पहलवान बजरंग पूनिया(काली टीशर्ट में)

Jayant Chaudhary Rally in Wrestlers Support: राष्ट्रीय लोकदल ने आज हरियाणा के मुंडलाना में पहलवानों के समर्थन में रैली की है। रैली में राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि वो किसी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद बाद में हैं पहले साक्षी और विनेश के भाई हैं। उन सभी बहनों के भाई हैं, जिनके साथ ज्यादती हुई है। उन्होंने मंच से कहा कि ये सरकार खुलकर बेशर्मी कर रही है। ऐसे में लड़ाई लंबी है लेकिन वो इस लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगे।

जयंत चौधरी ने कहा कि जो लोग पहलवानों को जाति और प्रदेशों में बांट रहे हैं, वो हल्के लोग हैं। हमारा डीएनए एक है और लड़ाई भी एक है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग कुश्ती में ज्यादा है तो इसे भी मुद्दा बना रहे हैं। इसे खत्म कर दीजिए। तंज करते हुए उन्होंने कहा कि अमित शाह के लड़के को कुश्ती संघ का अध्यक्ष बना दीजिए, वो बड़े खिलाड़ी है। उनके आने से सारी लड़ाई खत्म हो जाएगी।


बजरंग ने कहा- एक होकर ही मिलेगी जीत
रैली में पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि आप सब के समर्थन से ही हमें ताकत मिल रही है। जैसी स्थिति हमारी कर दी गई, हमारी हिम्मत टूट जाती अगर आप सब ना होते। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि एक साथ जुटिए, हम अलग-अलग होकर ये लड़ाई नहीं जीत पाएंगे।

राष्ट्रीय लोकदल के विधायक गुलाम मोहम्मद, अजय कुमार और मदन भैया ने भी मंच से सरकार पर तीखे हमले किए। छपरौली विधायक अजय ने कहा कि देश को मान-सम्मान दिलाने वाली बेटियों की दुर्दशा देख कर उन्हें न्याय दिलाने के लिए ये जनसैलाब उमड़ा है। बेटियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ हम सब सरकार से टकराने को तैयार हैं।


सत्यपाल मलिक ने लड़ाई को गांव तक ले जाने का किया अह्वान
रैली में आए पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने लोगों से आह्वान किया कि इस लड़ाई को गांव-गांव तक लेकर जाइए। गांव-गांव में लोगों तो बताइए कि ये लोग क्या कर रहे हैं। आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने भी रैली से पहलवान लड़कियों के समर्थन में हर संभव मदद का वादा किया।

यह भी पढ़ें: स्वीडन में सेक्स चैंपियनशिप, इस बड़ी पार्टी ने कहा- हमारा खिलाड़ी होगा बृजभूषण

बृजभूषण के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं पहलवान
उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ साक्षी मलिक और विनेश फोगाट जैसे देश के कई नामी पहलवान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। सिंह पर कुश्ती संघ का अध्यक्ष रहते कई महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप है। वहीं बृजभूषण का कहना है कि सारे आरोप बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित है।