26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: गठबंधन में जयंत चौधरी ने इस जगह से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री को देंगे टक्कर

-रालोद की ओर से जयंत चौधरी ने भरी हुंकार -गठबंधन में शामिल होने का औपचारिक ऐलान बाकी -केंद्रीय मंत्री को टक्कर देने के लिए की पहली चुनावी सभा

2 min read
Google source verification
jayant

गठबंधन में जयंत चौधरी ने इस जगह से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री को देंगे टक्कर

बागपत। गठबंधन में रालोद के शामिल होने का भले ही औपचारिक ऐलान नहीं हुआ हो लेकिन रालोद नेताओं ने गंठबंधन के तहत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं जयंत चौधरी ने बागपत से हुंकार भरने और बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री को मात देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को भी जयंत चौधरी बागपत पहुंचे जहां उन्होंने केंद्र सरकार और यूपी सरकार पर हमला बोला। इस दौरान जयंत चौधरी ने कहा कि गठबंधन में शामिल होने का औपचारिक ऐलान बाकी है। साथ ही बागपत से चुनाव लड़ने के लिए भी हामी भरी।

ये भी पढ़ें : रालोद के आगे बीजेपी की राह आसान नहीं, अपने ही खोद रहे है इस जिले में बीजेपी की नींव

बागपत में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जयंत चौधरी ने गठबंधन में तीन सीटे मिलने पर संतुष्टी जताते हुए कहा कि देश हित के लिए त्याग करना पड़ता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही रालोद के गठबंधन में शामिल होने के बारे में औपचारिक ऐलान किया जाएगा। वहीं इससे पहले रालोद कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली भी निकाली, लेकिन पूरी रैली और सभा में सपा-बसपा कार्यकर्ताओं के शामिल न होने पर जयंत चौधरी में सफाई देते हुए कहा कि, सभी एक दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं। औपचारिक ऐलान के बाद सभी साथ नजर आएंगे लेकिन फिर भी रालोद का सपा-बसपा को पूरा समर्थन है। जयंत चौधरी ने कहा कि गठबंधन फेविकोल का जोड़ है जो टूटेगा नहीं और देश के एक-एक नागरिक को को साथ ले कर चलेगा।

ये भी पढ़ें : BIG NEWS: जयंत चौधरी ने कर दिया साफ, लोकसभा चुनाव में किसके साथ जाएंगे सपा-बसपा गठबंधन या कांग्रेस

आपको बता दें कि सपा-बसपा के गठबंधन के ऐलान के समय रालोद को नाम नहीं आया जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि रालोद और कांग्रेस साथ आ सकते हैं। लेकिन जयंत चौधरी ने कुछ दिन पहले ही साफ कर दिया कि वो गठबंधन के साथ ही जाएंग और सीट शेयरिंग को लेकर सब कुछ सुलझ गया है। दरअसल गठबंधन में रालोद को दो सीटे दी जा रही थी जिसके लिए अजित चौधरी राजी नहीं थे। इसके अलावा जयंत चौधरी बागपत और अजित चौधरी मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसके साथ ही खबर है कि कैराना में एक बार फिर सपा संबल पर रालोद उम्मीदवार उतारने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें : बीजेपी के वोट बैंक में रालोद की सेंधमारी, बीजेपी के इस गढ़ से जयंत चौधरी निकालेंगे ऐतिहासिक बाइक रैली, हो रही जोरदार तैयारी