27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक सीएम के शपथ ग्रहण से अखिलेश का किनारा, सहयोगी जयंत सब प्रोग्राम कैंसिल कर पहुंचे

Karnataka CM Oath Ceremony: सिद्धारमैया ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है।

less than 1 minute read
Google source verification
jayant_in_karnataka

जयंत चौधरी ने सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया।

Karnataka CM Oath Ceremony: कर्नाटक में नई सरकार बन गई है। शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने राज्य के नए मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दोनों नेताओं के अलावा 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई नेता शामिल हुए। हालांकि यूपी से सिर्फ एक जयंत चौधरी की कार्यक्रम में पहुंचे।

जयंत अपने कार्यक्रम रद्द कर पहुंचे कर्नाटक
राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख और राज्यसभा सांसद चौधरी जयंत सिंह आज समरसता अभियान के तहत बागपत में थे। उनके कई कार्यक्रम थे लेकिन कर्नाटक के न्योता आने के बाद उन्होंने अपने प्रोग्राम रद्द कर दिए। जयंत गुरुवार रात को बागपत से दिल्ली पहुंचे और इसके बाद बंगलुरू पहुंच कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। राहुल गांधी ने अपने भाषण में स्टेज से उनका स्वागत और शुक्रिया भी किया।

कांग्रेस की ओर से यूपी में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को भी शपथ ग्रहण का न्योता भेजा गया था। अखिलेश यादव कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। अखिलेश शुक्रवार को अपनी ताई के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सैफई में हैं। हालांकि परिवार में ये ना होता तब भी उनका कर्नाटक जाने का कोई प्रोग्राम नहीं था। बता दें कि उत्तर प्रदेश में सपा और आरएलडी सहयोगी हैं। अखिलेश जहां कांग्रेस पर हमलावर रहते हैं, वहीं जयंत का रुख कांग्रेस के लिए नरम है।

यह भी पढ़ें: जयंत चौधरी ने अखिलेश से अनबन की खबरों के बीच तोड़ी गठबंधन पर चुप्पी, निकाय चुनाव से दूर रहने की बताई वजह