16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खतौली उपचुनाव 2022 : RLD उतारेगी खतौली से अपना उम्मीदवार, पार्टी का होगा चिन्ह

खतौली उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) अपना उम्मीदवार उतारेगी। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने घोषणा करी है कि उनकी पार्टी मुजफ्फरनगर की खतौली सीट से उप चुनाव लड़ेगी। पार्टी अपने चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेगी। अभी उम्मीदवार का नाम तय होना बाकी है।

less than 1 minute read
Google source verification

बागपत

image

Harsh Pandey

Nov 08, 2022

rld-khatauli.png

RLD चीफ जयंत चौधरी का एलान- पार्टी खतौली से उतारेगी अपना उम्मीदवार

खतौली उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) अपना उम्मीदवार उतारेगी। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने घोषणा करी है कि उनकी पार्टी मुजफ्फरनगर की खतौली सीट से उपचुनाव लड़ेगी। पार्टी अपने चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेगी। अभी उम्मीदवार का नाम तय होना बाकी है।

मंगलवार को मुजफ्फरनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में जयंत चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी इस उपचुनाव में जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि सपा अपने पार्टी सिंबल पर मैनपुरी और रामपुर सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी।

विक्रम सिंह सैनी की सदस्य्ता जाने से खाली हुई सीट

कवाल कांड में भाजपा एमएलए विक्रम सिंह सैनी को 2 वर्ष की सजा मिली है जिसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई। सीट खाली होने कारण यह उपचुनाव कराया जा रहा है। अभी विक्रम सिंह सैनी जमानत पर बाहर है। हालांकि उन्होंने अपनी सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा में रालोद ने सपा के साथ मिलकर 8 सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि गोला उपचुनाव में रालोद ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बाद रालोद का यह पहला विधानसभा उपचुनाव है।

अपर्णा यादव के बीजेपी से लड़ने पर बोले जयंत

मुजफ्फरनगर में कार्यक्रम के दौरान जयंत से पूछा गया कि बीजेपी इस सीट से अपर्णा को उतार सकती है तो उन्होंने कहा कि जब उनके नाम की घोषणा होगी तब स्थिति साफ होगी। उन्होंने कहा कि मैं अटकलों पर बात नहीं करता। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता मैनपुरी के राजनीतिक महत्व और इतिहास को कायम रखेगी।

उन्होंने कहा कि पहले भी खतौली सीट पर सपा-रालोद गठबंधन का उम्मीदवार जीता था और इस बार भी उम्मीद है कि लोग सकारत्मक सोच के साथ सही उम्मीदवार को चुनेंगे। खतौली उपचुनाव के लिए वोटिंग 5 दिसंबर को होगा और रिजल्ट 8 दिसंबर को आएगा।